अनुराग ठाकुर ने एजुकेशन बजट पर दिया बड़ा बयान, बोले- इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी

अनुराग ठाकुर ने एजुकेशन बजट पर दिया बड़ा बयान, बोले- इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी
X
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने बजट को लेकर कहा कि इस बजट में सरकार ने बच्चों के लिए 200 शैक्षिक टीवी चैनल शुरू करने की घोषणा की है।

एक फरवरी 2022 को बजट पेश किया गया। इस बजट (Budget 2022) में एजुकेशन सेक्टर के लिए भी बड़ी घोषणा की गई, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने बजट को लेकर कहा कि इस बजट में सरकार ने बच्चों के लिए 200 शैक्षिक टीवी चैनल शुरू करने की घोषणा की है। सरकार देश का पहला डिजिटल विश्वविद्यालय (Digital University) भी खोलने जा रही है। इन कदमों से लोगों को मिलेगी मदद।

इससे पहले अनुराग ठाकुर में बजट पेश होने के बाद कहा था कि राष्ट्रीय खेल महासंघों को बजट अनुमान 2021-22 में 181 करोड़ रुपये से बढ़ाकर इस बजट में 280 करोड़ रुपये करने से खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। बजट पर बोलते हुए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बजट भारत की आकांक्षाओं और उम्मीदों को पूरा करने का खाका है।

जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने वर्ष 2021-22 के लिए शिक्षा क्षेत्र के लिए 93 हजार 224 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया था। हालांकि इसमें संशोधन कर 5 हजार 223 करोड़ रुपये की कटौती की गई। वर्ष 2022-23 का शिक्षा बजट पिछले वर्ष की तुलना में 11,053.41 करोड़ रुपये अधिक है। जो पिछले बजट से 12 फीसदी ज्यादा है।

जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते दिन देश का 2022 का बजट पेश करते हुए कहा था कि कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई में हो रहे नुकसान को ध्यान में रखते हुए 1 क्लास 1 टीवी चैनल' की संख्या 12 से बढ़ाकर 200 की जाएगी। साथ ही शिक्षकों को डिजिटल टूल्स से लैस किया जाएगा। इसके लिए डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। कौशल विकास और आजीविका के लिए डिजिटल इकोसिस्टम लॉन्च किया जाएगा।

Tags

Next Story