Lucknow Suicide: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के भतीजे ने किया सुसाइड, घर में फंदे से लटका मिला शव

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री और लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से भाजपा सांसद कौशल किशोर (Union minister Kaushal Kishore) के भतीजे नंद किशोर ने संदिग्ध हालत में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक मौके से सुसाइड मिलने की बात सामने नहीं आई है। ऐसे में पुलिस हर पहलु को ध्यान में रखकर आगे की जांच करेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर हमेशा किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल में उन्होंने दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने बिहार के गया में कहा था कि लिव इन रिलेशनशिप गलत है। किसी को लिव-इन रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहिए। अगर लिव-इन रिलेशनशिप में रहना चाहती हैं तो कोर्ट से पेपर बनवाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि लिव-इन रिलेशनशिप एक ऐसी दोस्ती है, जो कुछ दिनों में फिर से टूट जाती है। लड़कियां शादी करने का दबाव बनाती हैं और फिर ऐसी घटनाएं हो जाती हैं। उनके इस बयान से खासा बवाल मचा था।
इससे पहले मंत्री कौशल किशोर मार्च 2021 में भी चर्चाओं में आए थे। तब उनकी बहू अंकिता ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था। अंकिता ने हाथ की नस काट ली थी। उसने खुदकुशी की कोशिश से पहले एक वीडियो जारी किया था। इसमें आरोप लगाया था कि आयुष मैं किसी से नहीं लड़ सकती, क्योंकि तुम्हारे पिता सांसद और मां विधायक हैं। मेरी बात कोई नहीं मानेगा। मैंने तुम्हे किसी को छूने नहीं दिया तो मैं कैसे मार सकती हूं। ...तुमने और तुम्हारे परिवार ने मुझे जीने नहीं दिया। मैं जीना नहीं चाहती हूं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS