केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रमजान के मद्देनजर धर्मगुरुओं से की यह अपील

भारत में 24 अप्रैल से रमज़ान का पवित्र महीना शुरू होने वाला है। कोरोना वायरस महामारी (Cornavirus Pandemic) के कारण देश की सभी धार्मिक स्थल बंद हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा कि भारत में 24 अप्रैल से रमज़ान का पवित्र महीना शुरू होने वाला है।
कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी धार्मिक स्थल बंद है। इसलिए हमने धर्मगुरुओं से अपील की है कि वो लोगों में जागरूकता फैलाएं और लोगों से अपील करें कि रमज़ान के पवित्र महीने में वह अपने घरों में नमाज़ अदा करें।
#WATCH During the holy month of Ramzan, starting from 24th April, Muslims should offer prayers at their homes & refrain from going to mosques & 'eidgahs' in view of #CornavirusPandemic: Mukhtar Abbas Naqvi, Union Minister of Minority Affairs pic.twitter.com/cezizHS4np
— ANI (@ANI) April 13, 2020
कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार कर कर पूरी कोशिश
जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश में इस समय कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस खतनाक प्रकोप को रोकने के लिए मोदी सरकार और राज्य सरकारें पूरी कोशिश कर रही हैं। इसके रोकने के लिए देश में लॉकडाउन चल रहा है।
कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए देश के सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है। ताकि लोगों की भीड़ एक साथ न जुटे। लोग अब मस्जिदों में नमाज न पड़कर घरों में ही अदा कर रहे हैं। वहीं दिन्दू समुदाय के लोग भी अपने घरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS