उद्धव सरकार पर फिर बरसे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे: धीरे-धीरे दूंगा ब्रेकिंग, अभी खुलेंगे कई और राज

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Maharashtra CM Uddhav Thackeray) पर आपत्तिजनक बयान देने वाले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) एक बार फिर शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार पर बरसते हुए नजर आए। एक बयान में उन्होंने कहा कि अभी तो और कई राज खुलेंगे और धीरे धीरे ब्रेकिंग दूंगा। सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने बाहर घूमकर काफी काम किया है। उनकी तरह घर बैठे बात न करें।
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा कि 39 साल से उनके दिल में कई राज दबे हुए हैं। मैं उन्हें एक के बाद एक खोलूंगा। धीरे धीरे ब्रेकिंग दूंगा। बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा एक बार फिर महाराष्ट्र के रत्नागिरी शहर से शुरू हो चुकी है। रत्नागिरी में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राणे ने शिवसेना और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा।
भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नारायण राणे ने कहा कि जब मेरी आवाज ठीक हो जाएगी, तो मैं इसे फिर से और ऊंचा उठाऊंगा। मैं कुछ भी बजा सकता हूं। मैं सारे राज खोलूंगा। यह भी पता करें कि आपके भाई की पत्नी पर तेजाब फेंकने को किसने कहा था। मैं सब कुछ स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा। सुशांत सिंह रातपूत की हत्या हुई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS