केंद्रीय मंत्री नारायण राणे हुए गिरफ्तार, जेपी नड्डा ने जताई नाराजगी, जानें क्या है पूरा मामला

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी के मामले में पुलिस ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) को कई एफआईआर दर्ज होने के बाद पहले हिरासत में लिया और उसके बाद अब गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले पर बीजेपी ने किनारा कर लिया। रत्नागिरी कोर्ट ने नारायण राणे की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीएम उद्धव ठाकरे पर अपशब्द बयानबाजी करने के आरोप में पहले नारायण राणे के खिलाफ कई जगहों पर मामले दर्ज हुए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। हिरासत में लेते ही नारायण राणे के आवास के पास शिवसेना, बीजेपी और पुलिस में झड़प हो गई। वहीं केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ़्तारी पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर नाराजगी भी जताई है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को गाली देने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले को लेकर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीजेपी राणे के उस आपत्तिजनक बयान के साथ नहीं बल्कि पूरी ताकत से राणे के पीछे या उनके साथ खड़ी है। राणे के बयान को लेकर जो कहा और जो समझा जा रहा है वह उनका मतलब नहीं था।
बता दें कि राणे के बयान पर आपत्ति जताते हुए शिवसेना ने कई जगह तोड़फोड़ की। नासिक में भाजपा कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की गई। शिवसेना सांसद विनायक राउत ने इस बयान को लेकर कहा कि राणे को केंद्रीय मंत्री पद से हटा देना चाहिए। राणे को लेकर महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी एक दूसरे के आमने- सामने खड़ी हो गई हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS