केंद्रीय मंत्री नारायण राणे बोले- देश कानून से चलता है, उद्धव के इस मंत्री का गिरफ्तारी वाला वीडियो हुआ वायरल

बॉम्बे हाईकोर्ट से केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) को मिली जमानत के बाद पहली बार बोलते हुए कहा कि सभी मामलों में फैसला मेरे पक्ष में रहा। वहीं दूसरी तरफ सीएम उद्धव ठाकरे के एक मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उसने कहा कि उसे गिरफ्तार करो। आदेश वाला ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नारायण राणे ने कहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट में मेरे खिलाफ दायर सभी मामलों (शिवसेना द्वारा) में फैसला मेरे पक्ष में आया है। यह इस बात का संकेत है कि देश कानून से चलता है। मेरी पार्टी के नेता मेरे पीछे खड़े हैं और मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। जन आशीर्वाद यात्रा परसों फिर से शुरू होगी। नारायण राणे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार को पूछा सवाल कि आपने जिसे सीएम बनाया है उनकी भाषा दीखिये, वो योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र भाषा बोलते हैं, बीजेपी के एमएलए के खिलाफ झापड़ मारने की भाषा बोलते हैं।
जबकि शिवसेना के सीनियर नेता अनिल परब का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें राणे को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को आदेश अनिल दे रहे हैं। अनिल परब रत्नागिरी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को नारायण राणे को गिरफ्तार करने का आदेश देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS