आतंक पर कड़ा रुख नहीं अपनाएगा पाकिस्तान तो पानी के लिए तरसेगा- नितिन गडकरी

आतंक पर कड़ा रुख नहीं अपनाएगा पाकिस्तान तो पानी के लिए तरसेगा- नितिन गडकरी
X
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पाकिस्तान के आतंकवाद पर दोहरे रवैये को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवादियों का समर्थन कर रहा है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पाकिस्तान के आतंकवाद पर दोहरे रवैये को लेकर हमला बोला है। उन्होंने एक प्रेस वार्ता में कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवादियों का समर्थन कर रहा है। यदि पाकिस्तान आतंकवाद को नहीं रोकता है, तो हमारे पास पाकिस्तान को नदी का पानी रोकने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं होगा। इसलिए भारत ने आंतरिक रूप से इसका अध्ययन शुरू कर दिया है। हम पाकिस्तान का पानी रोककर हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के लिए देंगे।

गडकरी ने कहा कि लिखित करार हुआ था कि दोनों देशों के बीच भाईचारा, सौहार्द, पारिवारिक रिश्ते हैं, इसलिए हम भारत से निकलने वाली छह नदियों में से तीन नदियों का पानी पाक दे रहे हैं लेकिन आतंकवाद पर उसके इस तरह के दोगले रवैये के कारण हम संधि तोड़ भी सकते हैं।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story