मीडिया से बोले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा, जब पुलिस बुलाएगी तब पेश होंगे, बताई वजह

मीडिया से बोले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा, जब पुलिस बुलाएगी तब पेश होंगे, बताई वजह
X
लखीमपुर खीरी कांड (Lakhimpur Kheri scandal) के आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishtra) के पिता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Union Minister of State for Home Ajay Mishra Teni) ने पेशी को लेकर मीडिया के सामने बड़ा बयान दिया है।

लखीमपुर खीरी कांड (Lakhimpur Kheri scandal) के आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishtra) के पिता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Union Minister of State for Home Ajay Mishra Teni) ने पेशी को लेकर मीडिया के सामने बड़ा बयान दिया है और कहा कि जब पुलिस बुलाएगी तब हम पेश होंगे। अभी बेटे की तबियत कुछ खराब है।

एएनआई से बातचीत के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने बेटे आशीष मिश्रा के पुलिस के सामने पेश नहीं होने को लेकर कहा कि पुलिस के बुलाने पर सामने आएंगे। मेरे बेटे को कल नोटिस मिला, कल उसकी तबीयत कुछ खराब थी। उन्होंने खुद कहा कि मैं कल पेश होकर जांच एजेंसी के सामने अपना बयान दूंगा, वह निर्दोष हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी आशीष मिश्रा के घर के बाहर एक और नोटिस चस्पा किया है। नोटिस में 9 अक्टूबर की रात 11 बजे तक पुलिस के सामने पेश होने को कहा गया है। घटना के बाद से आशीष मिश्रा फरार है। मिली जानकारी के मुताबिक, आशीष मिश्रा लखीमपुर से फरार हो गया है। उसकी आखिरी लोकेशन उत्तराखंड में मिली थी। अब उसके नेपाल भाग जाने की आशंका जताई जा रही है।

Tags

Next Story