केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का ऐलानः रेलवे में 50 फीसदी पदों पर भर्ती होंगी महिलाएं

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का ऐलानः रेलवे में 50 फीसदी पदों पर भर्ती होंगी महिलाएं
X
केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि दिल्ली मुंबई औद्योगिक गलियारे (DMIC) में 400 एकड़ जमीन पहले ही कंपनियों को आवंटित की जा चुकी है। कोरियाई और अन्य हिस्सों की कंपनियों ने निवेश करना शुरू कर दिया है।

केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि दिल्ली मुंबई औद्योगिक गलियारे (DMIC) में 400 एकड़ जमीन पहले ही कंपनियों को आवंटित की जा चुकी है। कोरियाई और अन्य हिस्सों की कंपनियों ने निवेश करना शुरू कर दिया है।

गोयल ने कहा कि रेलवे में कांस्टेबल और सब इंस्पैक्टर के लगभग 9,000 पदों के लिये जो भर्तियां आ रही हैं, उसमें से 50% महिलाओं को लिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि आरपीएफ का काम रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रेन, स्टेशन आदि को संभालने का है। जीआरपी राज्य सरकार के अंदर आती है जो लॉ एंड ऑर्डर को देखती है। गत दो वर्षों में हमने सफलतापूर्वक महिला सुरक्षा पर काम किया, और छोटे बच्चों को गलत हाथों में जाने से सुरक्षित रूप से बचाया है।

उन्होंने कहा कि हम एक आधुनिक तकनीक विकसित कर रहे हैं, जो अल्ट्रासोनिक तरंगों के माध्यम से किसी भी कोहरे या बाधा का पता लगाने का प्रयास करती है। यह अभी ट्रायल स्टेज में है।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story