केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का ऐलानः रेलवे में 50 फीसदी पदों पर भर्ती होंगी महिलाएं

केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि दिल्ली मुंबई औद्योगिक गलियारे (DMIC) में 400 एकड़ जमीन पहले ही कंपनियों को आवंटित की जा चुकी है। कोरियाई और अन्य हिस्सों की कंपनियों ने निवेश करना शुरू कर दिया है।
In Delhi Mumbai Industrial Corridor (DMIC), 400 acres have already been allotted to the companies.
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) June 28, 2019
Korean and companies from other parts have started making investments: @PiyushGoyal
गोयल ने कहा कि रेलवे में कांस्टेबल और सब इंस्पैक्टर के लगभग 9,000 पदों के लिये जो भर्तियां आ रही हैं, उसमें से 50% महिलाओं को लिया जायेगा।
Union Minister of Railways, Piyush Goyal: 50% of over 9,000 vacancies that are coming up for the posts of Constables and Sub-Inspectors in the railways will be for women. (File pic) pic.twitter.com/lqBjnhqunm
— ANI (@ANI) June 28, 2019
उन्होंने कहा कि आरपीएफ का काम रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रेन, स्टेशन आदि को संभालने का है। जीआरपी राज्य सरकार के अंदर आती है जो लॉ एंड ऑर्डर को देखती है। गत दो वर्षों में हमने सफलतापूर्वक महिला सुरक्षा पर काम किया, और छोटे बच्चों को गलत हाथों में जाने से सुरक्षित रूप से बचाया है।
उन्होंने कहा कि हम एक आधुनिक तकनीक विकसित कर रहे हैं, जो अल्ट्रासोनिक तरंगों के माध्यम से किसी भी कोहरे या बाधा का पता लगाने का प्रयास करती है। यह अभी ट्रायल स्टेज में है।
We are developing a modern technology, which attempts to detect any fog or obstruction through ultrasonic waves. It is currently in the trial stage: @PiyushGoyal
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) June 28, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS