पीयूष गोयल ने दिल्ली में ट्रेड फेयर का किया उद्घाटन, कहा- 7 साल से विदेशी निवेश में हुई बढ़ोतरी

पीयूष गोयल ने दिल्ली में ट्रेड फेयर का किया उद्घाटन, कहा- 7 साल से विदेशी निवेश में हुई बढ़ोतरी
X
दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में आज से इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (India International Trade Fair) शुरू हो गया है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने इस 40वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले' का उद्घाटन किया।

दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में आज से इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (India International Trade Fair) शुरू हो गया है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने इस 40वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले' का उद्घाटन किया। पीयूष गोयल ने प्रगति मैदान में दीप प्रज्ज्वलित कर भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन किया।

14 दिवसीय यह व्यापार मेला 27 नवंबर तक चलेगा। भारत व्यापार संवर्धन संगठन हर साल इस मेले का आयोजन करता है। पिछले साल कोरोना महामारी (Corona Virus) के कारण व्यापार मेले का आयोजन नहीं हो सका था। इस मेले की थीम इस साल आत्मनिर्भर भारत रखी गई है।

इस मेले में 3000 प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया है। मेले का आयोजन प्रगति मैदान के 70 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में किया जा रहा है। जो 2019 की तुलना में 3 गुना अधिक है। इस वर्ष बिहार भागीदार राज्य है, जबकि उत्तर प्रदेश और झारखंड को फोकस में रखा गया है। अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बहरीन, किर्गिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, ट्यूनीशिया और तुर्की विदेशी भागीदार हैं।

ट्रेड फेयर ऐप भी किया लॉन्च

इस मौके पर पीयूष गोयल ने ट्रेड फेयर कैटलॉग और ट्रेड फेयर ऐप को भी लॉन्च किया। इस एप को गूगल प्ले (Google Play) या एप स्टोर से डाउनलोड (Download) किया जा सकता है। कार्यक्रम में बोलते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि पिछले 7 वर्षों से भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) साल दर साल बढ़ रही है और हर साल ऐतिहासिक वृद्धि हो रही है। पिछला वर्ष कोरोना महामारी होने के बावजूद, हमने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में ऐतिहासिक वृद्धि देखी।

इसके साथ ही छोटे और बड़े कारोबारियों की कुल भागीदारी 3,000 को पार कर गई है और अच्छी बात यह है कि महिला एमएसएमई उद्यमियों (Women MSME Entrepreneurs) को स्टाल मुफ्त दिए गए हैं। ITPO ने भी स्टार्टअप्स को 40 फीसदी की छूट दी है। वही 40वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (India International Trade Fair,) की टिकट 65 दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी। इसकी जानकारों शुक्रवार को अधिकारियों ने दी।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने घोषणा की है कि वह भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) के लिए 'बिजनेस डे' के लिए 14 नवंबर से और 19 नवंबर से जनता के लिए प्रवेश टिकटों की बिक्री शुरू करेगी। DMRC के अधिकारी ने बताया कि मेले के प्रवेश टिकट केवल 65 चयनित मेट्रो स्टेशनों पर ही उपलब्ध होंगे। इन स्टेशनों के कस्टमर केयर सेंटर से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक टिकट खरीदे सकते है।

इन स्टेशनों पर मिलेगी टिकट

ब्लू लाइन (Blue Line) - नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, नोएडा सेक्टर-52, नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर-15, वैशाली, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा, प्रीत विहार, निर्माण विहार, लक्ष्मी नगर, अक्षरधाम, इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस, बाराखंभा रोड, रामकृष्ण आश्रम मार्ग, करोल बाग, राजेंद्र प्लेस, शादीपुर, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, उत्तम नगर पूर्व, द्वारका मोड़ और द्वारका।

येलो लाइन (Yellow Line) - समयपुर बादली, जहांगीरपुरी, आजादपुर, जीटीबी नगर, विश्वविद्यालय, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, दिल्ली हाट/आईएनए, साकेत और हुडा सिटी सेंटर।

रेड लाइन (Red Line) - नया बस स्टैंड, मोहन नगर, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, सीलमपुर, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी पश्चिम और रिठाला शामिल है।

Tags

Next Story