गोवा बार विवाद पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं गांधी परिवार के खिलाफ बोलती हूं, सभी आरोप गलत हैं

गोवा में गैरकानूनी शराब लाइसेंस ( liquor license fraud ) विवाद पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अपनी बेटी जोईश ईरानी (Zoish Irani) पर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो भी आरोप लगाए हैं, वो गलत हैं, मेरी बेटी एक स्टूडेंट है, वो कोई बार नहीं चलती है।
इंडिया टूटे समाचार की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मीडिया को दोपहर में संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस मेरी बेटी पर निशाना साध रही है क्योंकि मैं गांधी परिवार के खिलाफ बोलती हूं। स्मृति ईरानी ने बहुत ही भावुक शब्दों के साथ कांग्रेस पार्टी के द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया।
फायरब्रांड सांसद ईरानी ने कांग्रेस के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि एक 18 साल की बच्ची के कैरेक्टर का हनन कांग्रेस के दो नेता करते हैं। उसका कसूर ये है कि मैं उसकी मां हूं। क्योंकि मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बारे में बोलती हूं। स्मृति ईरानी ने सोनिया और राहुल गांधी के द्वारा 5000 करोड़ रुपये की लूट के बारे में कहा।
मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी बेटी राजनेता नहीं है, वह एक सामान्य जिंदगी जीने वाली छात्रा है। मेरी बेटी कॉलेज में पढ़ती है। वह कोई बार नहीं चलती है। आप अपने पेपर चेक करें कि कहां पर मेरी बेटी का नाम है। वे लोग सूचना के अधिकार के आधार पर मेरी बेटी पर आरोप लगा रहे हैं।
ईरानी की बेटी जोईश की वकील किरत नागरा ने एक बयान जारी किया और अपनी मुवक्किल पर लगे आरोपों को खारिज किया। उनकी वकील ने कहा कि स्मृति ईरानी के पॉलिटिक्ल बैकग्राउंड होने की वजह से मेरे मुवक्किल पर मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं। अभी तक हमें किसी भी तरह का कोई नोटिस नहीं मिला है। बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी इस दावे का सिरे से खंडन किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS