WFI Membership: रद्द हुई भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता, यूनाटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने लिया फैसला

United World Wrestling suspends membership of Wrestling Federation of India: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) की सदस्यता रद्द हो गई है। यूनाटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने इस सदस्यता को रद्द कर दिया है। चुनाव न होने की वजह से भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) की सदस्या को रद्द कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने मई में भारतीय कुश्ती संघ को पत्र लिखा था। जिसमें कहा गया था कि 15 जुलाई तक भारतीय कुश्ती संघ का इलेक्शन नहीं हुआ तो इसकी सदस्यता को सस्पेंड कर दिया जाएगा। जिसके बाद 11 जुलाई को चुनाव होना था, लेकिन असम रेसलिंग एसोसिएशन (Assam wrestling association) के पदाधिकारियों ने एसोशिएशन की मान्यता को लेकर असम हाईकोर्ट से चुनाव का स्टे ले लिया था। हालांकि एडहॉक कमेटी ने असम रेसलिंग एसोसिएशन को मान्यता दे दी थी। इसके बाद 12 अगस्त को चुनाव तय हुआ था। लेकिन, इसके एक दिन पहले ही हरियाणा हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद WFI में 15 पदों के लिए चुनाव नहीं हो पाया।
क्या है मामला
बता दें कि भारतीय महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसे लेकर कई महीनों तक विवाद रहा। जिसकी वजह से खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पदाधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था और एक ADHOC कमेटी बना दी थीं। वहीं कुश्ती महासंघ के चुनाव कराने के लिए जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व जज को चुनाव अधिकारी बनाया गया था।
अपडेट के लिए जुड़े रहें।
ये भी पढ़ें- Nepal Road Accident: नेपाल के बारा में सड़क हादसा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS