बड़ी खबर: देश में खुला एक और नया बैंक, मिलेंगी ये सुविधाएं... बीमा भी मिलेगा

बड़ी खबर: देश में खुला एक और नया बैंक, मिलेंगी ये सुविधाएं... बीमा भी मिलेगा
X
भारत में एक नवंबर से एक और नया बैंक खुल गया है। आरबीआई (RBI-Reserve Bank of India) की तरफ से लाइसेंस जारी कर दिया गया है।

देश में एक नवंबर से एक और नया बैंक खुल गया है। आरबीआई (RBI-Reserve Bank of India) की तरफ से लाइसेंस जारी कर दिया गया है। ये देश का 7वां स्मॉल फाइनेंस बैंक है। जिसका नाम यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) है। इस बैंक में 1 नवंबर से काम-काज शुरू हो चुका है। जो सेंट्रल फाइेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Centrum Financial Services Limited) और भारतपे (BharatPe) ने मिलकर शुरु किया है।

ये बैंक भी आरबीआई की निगरानी में ही काम करेगा और इसके साथ ही ये स्मॉल बैंक अन्य बैंकों की तरह ही ग्राहकों को सुविधाएं देगा। इस बैंक में भी आपका पैसा सेफ रहेगा। 6 साल बाद आरबीआई ने नए बैंक के लिए लाइसेंस दिया है।


अन्य बैंकों की बात करें तो इनमें....

1. Ujjivan Small Finance Bank

2. Jana Small Finance Bank

3.Equitas Small Finance Bank

4. A U Small Finance Bank

5. Utkarsh Small Finance Bank

6. Suryoday Small Finance Bank

अब बात करते हैं यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक के तहत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में, इस बैंक में आपको डिपॉजिट इंश्‍योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) के डिपॉजिट इंश्योरेंस प्रोग्राम के तहत 5 लाख रुपये जमा करने पर बीमा का लाभ भी मिलेगा। इसके अलावा बैंक घर से भी अन्य सुविधाएं देगा। वहीं यूनिटी बैंक सहयोग और ओपन आर्किटेक्चर के बिजनेस मॉडल के साथ पहला ऐसा बैंक हो जो डिजिटल बैंक होगा। जो अपने सभी बैंकधारकों को डिजिटल अनुभव होगा। इन दोनों कंपनियों ने मिलकर सहकारी बैंक पंजाब एंड महाराष्ट्र कोआपरेटिव बैंक को भारी आर्थिक संकट के दौरान खरीदा था।

Tags

Next Story