Unlock 4: अनलॉक-4 में मेट्रो शुरू कर सकती है सरकार, नहीं खुलेंगे स्कूल और कॉलेज

Unlock 4: अनलॉक-4 में मेट्रो शुरू कर सकती है सरकार, नहीं खुलेंगे स्कूल और कॉलेज
X
Unlock 4: गृह मंत्रालय जल्दी ही अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी कर सकती है। जानकारी मिली है कि अनलॉक-4 में सरकार मेट्रो शुरू कर सकती है। हालांकि स्कूल और कॉलेजों को अभी नहीं खोला जाएगा।

Unlock 4: गृह मंत्रालय जल्दी ही अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी कर सकती है। जानकारी मिली है कि अनलॉक-4 में सरकार मेट्रो शुरू कर सकती है। हालांकि स्कूल और कॉलेजों को अभी नहीं खोला जाएगा।

सितंबर में लागू होगी अनलॉक-4 की गाइडलाइन

जानकारी मिली है कि सरकार अनलॉक-4 में भी स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने वाली है। साथ ही कंटेनमेंट जोन में भी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। इसके लिए गृह मंत्रालय जल्दी ही गाइडलाइन जारी कर सकती है। बता दें कि सितंबर महीने में अनलॉक-3 लागू की जाएगी।

अनलॉक-3 में नाइट कर्फ्यू को हटाया गया

बता दें कि अनलॉक-3 में सरकार ने देशवासियों को कई राहतें प्रदान की। इसमें जिम और योग संस्थान खोलने से लेकर नाइट कर्फ्यू हटाने तक के कार्य शामिल हैं। हालांकि इस फेज में सिनेमा हॉल और स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने के ही आदेश दिए गए थे।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि अनलॉक-4 में सरकार स्कूल-कॉलेज खोल सकती है। लेकिन गृह मंत्रालय के सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस फेज में सरकार स्कूल-कॉलेज नहीं खोलेगी।

31 लाख पार गई संक्रमितों की संख्या

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 लाख को पार कर गई है। हालांकि खुशखबरी ये है कि ठीक होने वालों की संख्या देश में तीन गुनी हो गई है। वहीं मृत्यू दर भी घटकर 1.85 प्रतिशत रह गई है।

बता दें कि देश में अभी 23,52,906 लोग ठीक हो चुके हैं। इसमें से 7,13,512 मामले अभी भी एक्टिव हैं। वहीं देश में मरने वालों की संख्या भी 57,874 हो गई है।

Tags

Next Story