Unnao Rape Case: उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की रिपोर्ट तैयार करने वाले डॉक्टर की संदिग्ध मौत, छोड़ गए पीछे कई सवाल

Unnao Rape Case: उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की रिपोर्ट तैयार करने वाले डॉक्टर की संदिग्ध मौत, छोड़ गए पीछे कई सवाल
X
Unnao Rape Case: उन्नाव के सबसे चर्चित रेप कांड में डॉक्टर ने पीड़िता के पिता का इलाज कर उनकी रिपोर्ट बनाकर जेल भेज गया था। पीड़िता के पिता की कस्टडी के दौरान ही मौत हो गई थी। जिसके बाद डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया था।

उन्नाव रेप पीड़िता के पिता का इलाज करने वाले डॉक्टर प्रशांत उपाध्याय की मौत हो गई है। ये वही डॉक्टर हैं जिन्हें सीबीआई जांच के दौरान सस्पेंड कर दिया गया था।

दरअसल जब पीड़िता के पिता के साथ मारपीट के बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया था। जहां डॉक्टर प्रशांत उपाध्याय ही इमरजेंसी में थे। डॉक्टर ने पीड़िता के पिता का इलाज कर उनकी रिपोर्ट बनाकर जेल भेज गया था।

पीड़िता के पिता की कस्टडी के दौरान ही मौत हो गई थी। इसी केस के से जुड़े मामले में कल सुनवाई भी होनी है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर प्रशांत उपाध्याय डायबिटीज के मरीज थे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को 2017 के उन्नाव रेप मामले में पिछले महीने दिल्ली की एक अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने सेंगर पर 25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

Tags

Next Story