Breaking: उन्नाव रेप पीड़िता की हालत अभी भी नाजुक, 7 में से 6 एंटीबायोटिक हो रही बेअसर

Breaking: उन्नाव रेप पीड़िता की हालत अभी भी नाजुक, 7 में से 6 एंटीबायोटिक हो रही बेअसर
X
उन्नाव रेप पीड़िता को लेकर विशेषज्ञ डॉक्टरों के जरिए एक बात सामने आई है। पीड़िता के कल्चर टेस्ट रिपोर्ट में खतरनाक बैक्टीरिया पाया गया है। इस बैक्टीरिया से ही उसे दी जाने वाली 7 एंटीबायोटिक दवाओं में 6 एंटीबायोटिक बेअसर साबित हो रही थी।

उन्नाव रेप पीड़िता को लेकर विशेषज्ञ डॉक्टरों के जरिए एक बात सामने आई है। पीड़िता के कल्चर टेस्ट रिपोर्ट में खतरनाक बैक्टीरिया पाया गया है। इस बैक्टीरिया से ही उसे दी जाने वाली 7 एंटीबायोटिक दवाओं में 6 एंटीबायोटिक बेअसर साबित हो रही थी।

ये टेस्ट लखनऊ के केजीएमयू ट्रामा सेन्टर में हुआ था जिसकी रिपोर्ट अब एम्स भेजी जाएगी। इस रिपोर्ट के बारे में बताते हुए केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि आईसीयू में भर्ती मरीजों को दी जाने वाली एंटीबायोटिक दवाओं के प्रभाव की टेस्टिंग की गई।

लैब मे ड्रग सेंसिटीविटी टेस्टिंग में 7 एंटीबायोटिक दवाओं की जांच की गई। जिसमें पाया गया कि पीड़िता पर 6 एंटीबायोटिक कोई असर नहीं कर रही थी। पीड़िता के खून में एंटिरोकोकस बैक्टीरिया की पुष्टी हुई है।

बता दें कि उन्नाव रेप पीड़िता रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी तभी एक सड़क हादसें में वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसके बाद उसे लखनऊ के केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया था जहां स्वास्थ्य सुधार होता न देख सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के एम्स एयरलिफ्ट करने का आदेश दिया।

उसके अगले दिन ही पीड़ता के वकील को भी एम्स में भर्ती करवाया गया। दोनों की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। उधर इस मामले के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तिहाड़ में शिफ्ट करवाया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story