Unnao Scandal : प्रेम प्रोपोजल अस्वीकार करने पर बच्ची को पिलाया था कीटनाशक, पुलिस ने नाबालिग समेत दो आरोपियों को हिरासत में लिया

Unnao Scandal : प्रेम प्रोपोजल अस्वीकार करने पर बच्ची को पिलाया था कीटनाशक, पुलिस ने नाबालिग समेत दो आरोपियों को हिरासत में लिया
X
Unnao Scandal : उन्नाव में 3 बच्चियों के खेत में बेहोश मिलने की घटना की कार्रवाई की यूपी पुलिस ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है। किशोरियों को कीटनाशक पिलाने के आरोप में पुलिस ने विनय नाम के शख्स व उसके नाबालिग सहयोगी को हिरासत में लिया है।

Unnao Scandal : यूपी (UP) के उन्नाव में बुधवार को एक खेत में 3 किशोरियां (3 teens) बेहोशी की हालातों में मिली थी। जिनमें से दो किशोरियों की मौत (Death Two Teenagers) हो गई थी। इस दुखद घटना को लेकर यूपी समेत देश भर की सियासत गरमा गई है। साथ हर कोई इस दर्दनाक घटना के खुलासे का इंतजार कर रहा है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने भी इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। दूसरी ओर पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Former CM Akhilesh Yadav), कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Congress leader Priyanka Gandhi) और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद समेत विभिन्न विपक्षी नेताओं ने इस घटना को लेकर यूपी की कानून व्यवस्था के खिलाफ सवाल उठाए हैं।

लखनऊ रेंज आईजी लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जिंदा मिली लड़की ने विनय नाम के शख्स को अपना फोन नंबर देने से इंकार किया। साथ ही बच्ची ने विनय के प्रेम प्रोपोजल को भी अस्वीकार कर दिया था। इस बात से गुस्साए विनय ने खेती में इस्तेमाल होने वाले कीटनाशक को पानी की बोतल में मिलाकर रखा लिया। साथ ही मौका पाकर विनय ने कीटनाशक मिले पानी उस लड़की को दिया और किशोरी ने अंजाने में कीटनाशक मिला जहरीला पानी पी लिया। साथ वाली दो किशोरियों ने उस जहर मिले पानी को जिंदा मिली लड़कियों के हाथ से छीनकर पीया लिया। इसके बाद तीनों किशोरियां बेहोश हो गईं। जिनमें से एक लड़की का अस्पताल में ईलाज चल रहा है और दो लड़कियों की मौत हो गई है।

विनय ने बताया- जिंदा मिली बच्ची से हो गया था प्रेम

आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि मामले के संबंध में पुलिस ने विनय नाम के शख्स और उसके एक नाबालिग सहयोगी समेत कुल दो लोगों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में विनय ने बताया लॉकडाउन के समय से 3 बच्चियों में से 1 के साथ उसकी अच्छी दोस्ती हो गई। समय बीतने के साथ उसको जिंदा मिली किशोरी से प्रेम हो गया था।

Tags

Next Story