UNSC की बैठक में जयशंकर बोले- दुनियाभर में ड्रोन से आतंकी हमलों का खतरा

UNSC की बैठक में जयशंकर बोले- दुनियाभर में ड्रोन से आतंकी हमलों का खतरा
X
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) की आतंकवाद निरोधी समिति (Counter-Terrorism Committee) की विशेष बैठक का आज दूसरा दिन है। इस दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने आज फिर आतंकवाद (Terrorism) पर कड़ा रुख अख्तियार किया है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) की आतंकवाद निरोधी समिति (Counter-Terrorism Committee) की विशेष बैठक का आज दूसरा दिन है। यह बैठक दिल्ली के ताज पैलेस (Taj Palace) में चल रही है। इस दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने आज फिर आतंकवाद (Terrorism) पर कड़ा रुख अख्तियार किया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में आतंकवादी समूहों ने विशेष रूप से खुले और उदार समाजों में प्रौद्योगिकी तक पहुंच हासिल करके अपनी क्षमताओं को बढ़ाया है।

जयशंकर ने कहा आतंकवादी समूह और आतंकवादी समाज को अस्थिर करने के लिए इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platforms) कट्टरता और साजिश के सिद्धांतों को फैलाने का टूलकिट बन गया है। तकनीक सभी के लिए आसानी से उपलब्ध है। इससे आतंकियों की क्षमता भी बढ़ गई है। इसका इस्तेमाल कर वे बड़ी आसानी से अटैक कर रहे हैं।

जयशंकर ने कहा कि ड्रोन हमले एक बड़ा खतरा बनता जा रहा हैं। इसकी कीमत बहुत कम होती है और ये आसानी से मिल जाता हैं। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र ट्रस्ट फंड में आधा मिलियन डॉलर यानी करीब 4 करोड़ रुपयेकी मदद देगा। जयशंकर ने कहा कि यह बैठक साबित करती है कि आतंकवाद (Terrorism) का मुकाबला सुरक्षा परिषद की प्राथमिकता बन गया है।

उन्होंने कहा- दिल्ली में हो रही इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों की मौजूदगी से पता चलता है कि यूएनएससी के सदस्य और हितधारक आतंकवाद को खत्म करना चाहते हैं। इसके बावजूद आतंकवाद का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। यूएनएससी (UNSC) की 1267 समिति के अनुसार आतंकवाद का सबसे बड़ा खतरा एशिया और अफ्रीका में है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधी समिति की पहली बैठक मुंबई के ताज होटल में हुई थी। बैठक में भारत ने मुंबई में हुए 26/11 हमले में पाकिस्तानी आतंकी साजिद मीर (Pakistani terrorist Sajid Mir) का ऑडियो भी दुनिया के सामने साझा किया था।

Tags

Next Story