भाजपा सांसद बोले- असदुद्दीन ओवैसी राष्ट्रभक्त नहीं पर हैं देशभक्त, गोलीकांड पर जताई नाराजगी

भाजपा सांसद बोले- असदुद्दीन ओवैसी राष्ट्रभक्त नहीं पर हैं देशभक्त, गोलीकांड पर जताई नाराजगी
X
भाजपा सांसद ने यह बयान अपने सोशल मीडिया ट्विटर (Tweet) पर दिया। इसमें भाजपा सांसद स्वामी ने कहा कि भले ही ओवैसी राष्ट्रवादी न हों लेकिन देशभक्त हैं।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार कर मेरठ से दिल्ली वापस लौटते समय एआईएमआईएम के प्रमुख (Aimim Chief Asaduddin Owaisi) और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला हो गया था। इस घटना को लेकर उन्होंने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। साथ ही संसद में भी सरकार से हमले को लेकर कई सवाल किये। इसी के बाद अब भाजपा के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने यह बयान अपने सोशल मीडिया ट्विटर (Tweet) पर दिया। इसमें भाजपा सांसद स्वामी ने कहा कि भले ही ओवैसी राष्ट्रवादी न हों लेकिन देशभक्त हैं।

भाजपा को घेरने वाले बयानों से भी सुर्खियों में रहते हैं सांसद

भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अपनी बेबाकी और भाजपा को घेरने वाले सवालों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर यूपी में हुए हमले पर निंदा जताई है। उन्होंने शनिवार को ट्विट कर कहा कि केवल तर्कहीन कट्टरपंथी ही ओवैसी सांसद की हत्या करना चाहेंगे। ओवैसी राष्ट्रवादी न होते हुए भी देशभक्त हैं। सिर्फ फर्क यह है कि ओवैसी हमारे देश की रक्षा करेंगे, लेकिन वह यह नहीं मानते हैं कि हिंदू मुस्लिम डीएनए एक है। हमें उनके मुखर तर्कों को पूरा करना चाहिए न कि बर्बरता से।

बता दें कि हाल ही में दो दिन पहले ही यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) मेरठ से प्रचार कर दिल्ली लौटते समय असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला हुआ था। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके साथ ही योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस हमले ने बता दिया है कि उत्तर प्रदेश में कितना सुरक्षित है। वहीं सरकार ने उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा देने की पेशकश की। जिसे लेने से ओवैसी ने साफ इनकार कर दिया। पुलिस ने ओवैसी पर हमला करने वाले ग्रेटर नोएडा निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हमला करने की वजह ओवैसी के बयानों से नाराजगी बताया।

Tags

Next Story