यूपी उपचुनाव 2020: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान, अनुपात के हिसाब से होना चाहिए कब्रिस्तान और श्मशान

यूपी उपचुनाव 2020: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान, अनुपात के हिसाब से होना चाहिए कब्रिस्तान और श्मशान
X
उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि कब्रिस्तान और श्मशान बनना चाहिए, लेकिन वह आबादी के अनुपात के आधार पर होना चाहिए।

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए कई जगहों पर नेता प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने यूपी में कब्रिस्तान और श्मशान घाट के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि कब्रिस्तान और श्मशान बनना चाहिए, लेकिन वह आबादी के अनुपात के आधार पर होना चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि हिंदू के धैर्य और शालीनता का परिचय ना लिया जाए। मजबूरी कोई नहीं है।

बता दें कि बांगरमऊ सीट से चुनाव प्रचार के लिए नुक्कड़ सभा की जा रही है। इस दौरान साक्षी महाराज भी वहां पहुंचे जहां उन्होंने हिंदू मुस्लिम मुद्दे को उठाया। आबादी के अनुपात के अनुसार कब्रिस्तान और श्मशान होना चाहिए। अगर गांव में एक मुसलमान है, तो कब्रिस्तान बहुत बड़ा है।।

Tags

Next Story