यूपी उपचुनाव के नतीजों पर सीएम योगी बोले- चुनौतीपूर्ण लड़ाई को भाजपा ने जीत में बदलकर 2024 के लिए एक दूरगामी संदेश दिया

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने रामपुर और आजमगढ़ की लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ सीट से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और रामपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी को जीत की बधाई दी है।
दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और घनश्याम लोधी को चुनाव में मिली जीत के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर लोकसभा के दो उपचुनाव में डबल इंजन की भाजपा सरकार ने डबल जीत प्राप्त की है। आदरणीय प्रधानमंत्री का यशस्वी नेतृत्व, प्रदेश भाजपा का नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का साथ लगातार डबल इंजन की भाजपा सरकार को प्राप्त हुआ है।
दोनों चुनौतीपूर्ण लड़ाई को भाजपा ने जीत में बदलकर 2024 के लिए एक दूरगामी संदेश दे दिया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार की सकारात्मक, सर्वसमावेशी और कल्याणकारी योजनाओं, गांव, गरीब, किसान, महिलाएं और समाज के हर वर्ग के लिए जो काम किए गए हैं वो जनता ने हाथों हाथ लिए हैं।
एक बार फिर नकारात्मक सोच और विध्वंसात्मक गतिविधियों के लिए कुख्यात ताकतों को, परिवारवादी ताकतों को स्पष्ट संदेश जनता ने दिया है कि अब परिवारवादियों, जातिवादियों, सांप्रदायिक उन्माद को भड़काने वाली माफिया को प्रश्रय देने वाली पार्टियों को जनता स्वीकार करने वाली नहीं है।
जन-कल्याणकारी नीतियों पर डबल इंजन की भाजपा सरकार के प्रति आमजन के विश्वास की मुहर
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने से पहले कहा था कि रामपुर लोकसभा सीट पर उप चुनाव में मिली विजय आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी के यशस्वी नेतृत्व में जन-कल्याणकारी नीतियों पर डबल इंजन की भाजपा सरकार के प्रति आमजन के विश्वास की मुहर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS