UP Election 2022 1st Phase: मतदान के लिए इन डॉक्यूमेंट का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

UP Election 2022 1st Phase: मतदान के लिए इन डॉक्यूमेंट का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
X
मतदान केंद्रों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है, जोकि शाम पांच बजे तक जारी रहेगी। इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं यादि आपके पास पहचान पत्र और आधार कार्ड नहीं है तो फिर भी आप वोट कर सकते हैं। नीजे दिए कागजात का इस्तेमाल कर आप अपने मत का प्रोयग कर सकते हैं।

UP Election 2022 1st Phase: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से मतदान की शुरुआत हो गई है। पहले चरण में पश्चिमी यूपी (Western UP) के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। पहले चरण में गाजियाबाद (Ghaziabad), मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar), बुलंदशहर (Bulandshahr), मेरठ (Meerut), बागपत, शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा भी शामिल हैं। मतदान केंद्रों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है, जोकि शाम पांच बजे तक जारी रहेगी। इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं यादि आपके पास पहचान पत्र और आधार कार्ड नहीं है तो फिर भी आप वोट कर सकते हैं। नीजे दिए कागजात का इस्तेमाल कर आप अपने मत का प्रोयग कर सकते हैं।

वोटिंग के लिए इन कागजात का कर सकते हैं इस्तेमाल

आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक/डाकघर से जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई का स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार से जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र, लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की फोटोयुक्त पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद् सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का कार्ड आदि।

623 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं

बता दें कि पहले चरण में 623 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, इनमें 73 महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा 9 मंत्री इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पहले चरण में कुल 2.27 करोड़ मतदाता हैं। जिसें 1.27 करोड़ पुरुष और महिलाएं 1 करोड़ शामिल हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे और 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Tags

Next Story