UP Election 2022 1st Phase: पीएम मोदी, सीएम योगी और अखिलेश समेत किस नेता ने क्या कुछ कहा, यहां जानिए

UP Election 2022 1st Phase: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। लोग में वोट करने को लेकर उत्साह देखने को मिल रहे है। पोलिंग बूथों पर लंबी लंबी कतारे देखी जा रही हैं। पहले चरण की वोटिंग से पहले राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा था कि निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिये व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) February 10, 2022
पीएम मोदी बोले-याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
माँ कैला देवी के आशीर्वाद से अभिसिंचित धरा संभल की राष्ट्रप्रेमी जनता के मध्य आज उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त रहा है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 10, 2022
आप सभी से संवाद को उत्सुक हूं।
जनता के आशीर्वाद से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
सीएम योगी बोले- उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही
सीएम योगी न कहा कि माँ कैला देवी के आशीर्वाद से अभिसिंचित धरा संभल की राष्ट्रप्रेमी जनता के मध्य आज उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त रहा है। आप सभी से संवाद को उत्सुक हूं। जनता के आशीर्वाद से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे बड़ा दान, मतदान होता है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 10, 2022
सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें।
राजनाथ सिंह ने मतदाताओं से की ये आपील
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे बड़ा दान, मतदान होता है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें।
1. यूपी विधानसभा आमचुनाव के लिए पश्चिमी यूपी में 11 ज़िलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में आज प्रथम चरण के मतदान में आप सभी का हार्दिक स्वागत। यह फैसले की घड़ी है कि यूपी में आने वाले पाँच वर्ष आपके लिए पहले की तरह ही दुख व लाचारी भरे होंगे या आप अपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनेंगे।
— Mayawati (@Mayawati) February 10, 2022
मायावती बोलीं- यह फैसले की घड़ी है
मायावती ने अपने ट्विटर अकाउंट से तीन ट्वीट किए हैं। मायावती ने पहले ट्वीट में लिखा कि यूपी विधानसभा आमचुनाव के लिए पश्चिमी यूपी में 11 ज़िलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में आज प्रथम चरण के मतदान में आप सभी का हार्दिक स्वागत। यह फैसले की घड़ी है कि यूपी में आने वाले पाँच वर्ष आपके लिए पहले की तरह ही दुख व लाचारी भरे होंगे या आप अपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनेंगे।
उन्होंने दूसर ट्वीट में लिखा कि बीएसपी सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति का मूवमेन्ट है जिसका लक्ष्य गरीबों, मजदूरों, किसानों, छोटे व्यापारियों व अन्य मेहनतकश समाज को लाचार व गुलाम जिन्दगी से मुक्ति दिलाकर उन्हें सत्ता में उचित भागीदार बनाना है, जो भाजपा, सपा व कांग्रेस आदि पार्टियों के बूते की बात नहीं। इसके बाद मायावती ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा कि यूपी व केन्द्र की भाजपा सरकार खासकर गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई तथा गड्डों वाली सड़क, बिजली, सफाई आदि की ज्वलन्त समस्याओं के प्रति शुतुरमुर्ग की तरह मुँह छिपाए बैठे रहने का अपराध करने से लोगों के पास अब सरकार बदलने का ही एक मात्र विकल्प। बीएसपी बेहतर विकल्प। हमें मौका जरूर दें।
समाजवादी पार्टी की ओर से किया गया ये ट्वीट
मतदान ज़रूर करें, संविधान की रक्षा, लोकतंत्र की सुरक्षा और आपसी भाईचारा हेतु वोट कर साम्प्रदायिक ताकतों को करारा जवाब दें। आपका एक-एक वोट प्रजातंत्र को मजबूती प्रदान करेगा। उत्तर प्रदेश के उन्नत भविष्य एवं खुशहाली के लिए सपा-आरएलडी गठबंधन प्रत्याशियों को वोट अवश्य दें।
पहले मतदान, फिर जलपान
— Rashtriya Lok Dal (@RLDparty) February 10, 2022
अपने मत का उपयोग अवश्य करें। #UPElections2022 pic.twitter.com/LfNPS8ffja
जयंत चौधरी ने लोगों से की ये अपील
आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने लोगों से ख्याल रखने और सेवा करने वाली सरकार चुनने की अपील की है। बता दें कि पहले चरण में राज्य की 58 सीटों पर वोटिंग हो रही है। ये इलाके आरएलडी के प्रभाव वाले माने जाते रहे हैं। ऐसे में पहले चरण का चुनाव जयंत के लिए बड़ा टेस्ट माना जा रहा है।
अमित शाह बोले- आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का आधार
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का मतदान है। मैं इस चरण के सभी भाइयों-बहनों से अपील करता हूँ कि प्रदेश में विकास के साथ-साथ आपको सुरक्षा, सम्मान व सुशासन देने वाली सरकार को चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का आधार है।
पश्चिमी उत्तरप्रदेश के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों, वोट की ताकत का इस्तेमाल अपने मुद्दों और प्रदेश के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए करिए।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 10, 2022
यू पी कांग्रेस के मेरे सभी साथियों, कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को शुभकामनाएँ- आपको गर्व होना चाहिए कि 30 साल बाद...1/2
राहुल-प्रियंका ने क्या कहा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सुबह अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि देश को हर डर से आज़ाद करो- बाहर आओ, वोट करो! वहीं प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों, वोट की ताकत का इस्तेमाल अपने मुद्दों और प्रदेश के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए करिए। यू पी कांग्रेस के मेरे सभी साथियों, कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को शुभकामनाएँ- आपको गर्व होना चाहिए कि 30 साल बाद हम सभी सीटों पे अपनी ताक़त से लड़ रहे हैं। कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि।।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS