UP Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव में कई विधायकों का कट सकता है पत्ता!, जिताऊ उम्मीदवारों पर दांव खेलेगी भाजपा

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव में कई विधायकों का कट सकता है पत्ता!, जिताऊ उम्मीदवारों पर दांव खेलेगी भाजपा
X
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) को लेकर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की बैठक हो रही है, जिसमें किस उम्मीदवारों का पत्ता कटेगा और किसको इस बार टिकट दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) को लेकर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की बैठक हो रही है, जिसमें किस उम्मीदवारों का पत्ता कटेगा और किसको इस बार टिकट दी जाएगी। इसको लेकर लंबा मंथन चल रहा है। वहीं खबर है कि स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के इस्तीफे को लेकर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक जारी। सूत्रों का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य को मनाने के लिए अमित शाह ने केशव मौर्य को जिम्मेदारी दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई है। बैठक में 45 से ज्यादा विधायकों का इस बार टिकट कट सकता है। पार्टी बैठक में मौदूज कई नेताओं का मानना है कि जनता में योगी सरकार के खिलाफ कोई नाराजगी नहीं है। लोगों में नाराजगी स्थानीय विधायकों को लेकर है।

इस बार यूपी में बीजेपी बड़ी संख्या में विधायकों का टिकट काटने वाली है और जिन विधायकों का टिकट कटने वाला है, वहीं इस्तीफा दे रहे हैं। योगी सरकार के खिलाफ कोई नारजगी जनता में नहीं है। बीजेपी में इस्तीफों की झड़ी लगने की चर्चा बैठक में भी हुई।

जानकारी के लिए बता दें कि योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली है। इनके अलावा 3 और विधायक बीजेपी छोड़ दी। बांदा जिले की तिंदवारी विधानसभा से विधायक ब्रजेश प्रजापति, शाहजहांपुर की तिलहर सीट से विधायक रोशनलाल वर्मा और कानपुर के बिलहौर से विधायक भगवती सागर ने बीजेपी का दामन चुनाव से पहले ही छोड़ दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। सूत्रों के मुताबिक, जिन विधायकों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, उनके लिए 35-40 फीसदी सीटों में कटौती की जा सकती है। खास बात यह है कि ज्यादातर नेता जो इस समय उत्तर प्रदेश में मंत्री हैं और विधान परिषद के सदस्य हैं, उन्हें टिकट दी जा सकती है।

Tags

Next Story