UP Election 2022: जौनपुर में सीएम योगी और नितिन गडकरी ने 2,000 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, जानें क्या कहा...

UP Election 2022: जौनपुर में सीएम योगी और नितिन गडकरी ने 2,000 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, जानें क्या कहा...
X
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और सीएम योगी (CM Yogi) ने 2,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और सीएम योगी (CM Yogi) ने 2,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम योगी अभी जौनपुर, मिर्जापुर, वाराणसी दौरे पर हैं। इसमें NHAI की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास शामिल है। यूपी में बीजेपी की जन विश्वास यात्रा चल रही है। रोड शो के दौरान जौनपुर में भारी भीड़ देखी गई।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां विकास, बड़ी-बड़ी परियोजनाएं बनाई जाएंगी और उसे रोज़गार के साथ जोड़ने का काम भी होगा तथा पेशेवर गुंडों के खिलाफ एक तरफ बुलडोजर सड़क बनाने का काम करेगा और दूसरी तरफ उन माफियाओं की छाती पर चढ़ाने का काम भी करेगा। पिछली सरकार श्रमिकों का सम्मान नहीं करती थी क्योंकि उनको गरीबों की चिंता नहीं थी। इस समय श्रमिक, किसान, युवा और हर एक तबके के लोगों को सम्मान देते हुए एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि साढ़े चार वर्ष में यूपी में कोई भी दंगा नहीं हुआ है। अपराधी यूपी से पलायन कर गए है। उन्हें पता है कि एक तरफ बुलडोजर सड़क पर चलता है, दूसरी तरफ माफियाराज पर चलाया जा रहा है। यही नया यूपी है। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि योगी जी ने यूपी से गुंडाराज को उखाड़ फेंका है। माफियाराज को बुलडोजर के नीचे दबा दिया है। अगर रामराज्य की परिकल्पना की जाए, तो आज यूपी में उसका सपना साकार होता दिख रहा है।

गडकरी ने कहा कि आज पूरा देश योगी आदित्यनाथ जी को इस बात के लिए याद करता है कि उन्होंने यूपी को माफियाओं से मुक्ति दिलाकर, यूपी को विकास की राह पर लाकर खड़ा कर दिया है। योगी जी ने यूपी को एक नई पहचान दिलावाई है। मेरे पास मंत्रालय भी ऐसा है, जहां पैसों की कोई कमी नहीं है। प्रदेश मांगते-मांगते थक जाएंगे, लेकिन हम देते-देते नहीं थकेंगे। मैं वचन देता हूं कि डबल इंजन की सरकार बनने दीजिए, यूपी में आने वाले 5 वर्षों में 5 लाख करोड़ के काम होंगे। हमारी भारतीय जनता पार्टी वंशवाद और परिवारवाद की पार्टी नहीं है। भाजपा तो कार्यकर्ताओं और देशभक्तों की पार्टी है।

Tags

Next Story