UP Election 2022: यूपी में नीतीश की पार्टी अकेले लड़ेगी चुनाव, JDU ने उतारे 20 उम्मीदवार, बीजेपी पर लगाया आरोप

UP Election 2022: यूपी में नीतीश की पार्टी अकेले लड़ेगी चुनाव, JDU ने उतारे 20 उम्मीदवार, बीजेपी पर लगाया आरोप
X
उत्तर प्रदेश (UP) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर बिहार की जनता दल यूनाइटेड पार्टी (JDU) ने बड़ा ऐलान कर दिया है

उत्तर प्रदेश (UP) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर बिहार की जनता दल यूनाइटेड पार्टी (JDU) ने बड़ा ऐलान कर दिया है। यूपी में नीतीश (Nitish Kumar) की पार्टी बीजेपी के बिना चुनाव लड़ेगी। यूपी में जनता दल यूनाइटेड ने 20 प्रत्याशी घोषित किए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार सरकार के गठबंधन में शामिल भारतीय जनता पार्टी ने जनता दल यूनाइटेड को साथ नहीं लिया है। इस कारण जेडीयू ने यूपी में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। साथ पार्टी ने आज यहां 20 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है।

जानकारी के लिए बता दें कि रोहनियां सीट से सुशील काश्यप, गोसाई गंज से मनोज वर्मा और मड़िहान सीट से अरविंद पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। जेडीयू की लिस्ट को यूपी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने मंगलवार को जारी किया। यहां देखें पूरे नाम और विधानसभा सीट....




जानकारी के लिए बता दें कि यूपी में साथ चुनाव न लड़ने पर बीजेपी पर धोखा देने का आरोप लगया गया है। जेडीयू पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी पर धोखा देना का आरोप लगाया और वहीं बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने कहा कि जेडीयू से उनका गठबंधन बिहार में है। उत्तर प्रदेश में स्थिति अलग है।

Tags

Next Story