UP Election 2022: उन्नाव रैली में बोले पीएम मोदी, बीजेपी को दो चरणों में अभूतपूर्व आशीर्वाद मिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान हरदोई (Hardoi) के बाद उन्नाव (Unnao Rally) के रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि ऐसा लगता है कि बीजेपी (BJP) को पहले दो चरणों में अभूतपूर्व आशीर्वाद मिला है और तीसरे चरण में भी उस रिकॉर्ड को तोड़ने का मन बना लिया है। इसके साथ ही आज पंजाब से भी बीजेपी के पक्ष में भारी वोटिंग की खबर सुनने को मिल रही है।
उन्नाव रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज यूपी में हर तरफ एक ही गूंज है। 2017 में हार गया था, 2022 में फिर हरा देगा। योगी जी को ही यूपी की जनता लाएगी। मैं एक कहावत के साथ अपनी बात शुरू करना चाहता हूं और यह कहावत चरम परिवारवादियों पर सटीक बैठती है। थोता चना, बाजे घाना। आजकल मैं देखता हूं कि यही परिवार के सदस्य भी बहुत डींग मार रहे हैं। ये लोग जिस सीट को सबसे सुरक्षित समझकर बैठे थे। वह भी हाथ से निकल रही है।
आगे कहा कि आपने देखा होगा, मंच से धकेले गए पिता को मेरी सीट बचाने के लिए उनसे याचना करनी पड़ी। जिन्होंने अपमानित होकर पार्टी पर कब्जा कर लिया था। इन घिनौने परिवार के सदस्यों की सरकार में जघन्य अपराधों और माफिया मंत्रिमंडल का हिस्सा होने का आरोप है। उस समय सिर्फ माफिया ही सरकार चलाते थे। वह सीधे प्रशासन को भी आदेश देता था- न हिसाब-किताब, माफिया और गुंडे जो कहेंगे, वह सही है।
पीएम मोदी आगे बोले कि इन परिवार के सदस्य कुछ क्षेत्रों को अपना साम्राज्य मानते हैं। उन्हें लगता है कि लोग जो कहेंगे वो करेंगे। लेकिन आज तीसरे चरण में जोश के साथ मतदान कर रहे उत्तर प्रदेश के लोग कह रहे हैं कि आएगी तो बीजेपी ही। आएंगे तो योगी ही। पीएम ने कहा कि दंगा-कर्फ्यू, फिरौती, इससे व्यापारियों और उनका जीवन चौबीसों घंटे संकट में रहा। बीजेपी सरकार ने यूपी को इस अंधेरे से बाहर निकाला है। यूपी की जो छवि इन लोगों ने बनाई थी, वह यहां कुछ भी नहीं बदल सकते। उस यूपी में योगी जी की सरकार ने कानून व्यवस्था में सुधार दिखाया है। यूपी कह रहा है कि जो सुरक्षा लेकर आए हैं, हम उन्हें लाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS