UP Election 2022: यूपी चुनाव के बीच संजय राउत और राकेश टिकैत के बीच मुलाकात, अब चर्चाएं तेज

किसान नेता राकेश टिकैट (Rakesh Tikait) और राज्यसभा सांसद-शिवसेना नेता संजय राउत ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर में उनके आवास पर मुलाकात की है। मुलाकात ऐसे वक्त पर हुई है, जब प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं और तारीखों का ऐलान हो चुका है। दोनों नेताओं ने दोपहर 12 बजे मुलाकात की। राजनीतिक समीकरणों ने रफ्तार पकड़ ली है।
आज मुजफ्फरनगर में किसान नेता श्री राकेश टिकैत से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश के किसानों की गंभीर समस्याओं व मुद्दों और देश की राजनीति पर प्रदीर्घ चर्चा हुई। खासकर, वेस्टर्न यूपी के ज्वलंत मुद्दों पर मंथन हुआ। शिवसेना किसानों को उनका न्याय दिलाने के लिए समर्पित है। pic.twitter.com/tNRD8T1CbV
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) January 13, 2022
मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब तीन घंटे तक बंद कमरे में चर्चा हुई। शिवसेना उत्तर प्रदेश में 50 से 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मुलाकात के बाद कहा कि यह एक औपचारिक मुलाकात थी।
राकेश टिकैत ने बिना किसी संदेह के कह दिया कि संजय राउत उनके दोस्त हैं। वह औपचारिक रूप से मुझसे मिलने आए थे। बिना एक शब्द कहे दोनों नेताओं ने मीडिया से किनारा किया और बंद कमरे में घंटों चर्चाएं हुईं। राकेश टिकैत उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना का समर्थन मांग सकते हैं।
इससे पहले एक न्यूज चैनल से बात करते हुए संजय राउत ने कहा था कि हमारी लड़ाई बीजेपी से है। शिवसेना आम आदमी की पार्टी है। इस चुनाव में हम बिना किसी गठबंधन के 50 से 100 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत बड़े किसान नेता हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों की कुछ प्रमुख समस्याएं हैं। इन मुद्दों पर टिकैत से चर्चा की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS