UP Election Results 2022: यूपी चुनाव में मिली हार के बाद अखिलेश और मायावती की पहली प्रतिक्रिया, SP का निशाना...BSP को संदेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम (uttar pradesh assembly election result) में दूसरी बार राज्य में लगातार भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सरकार बनाने का जनादेश दे दिया है। लेकिन कई दिग्गज इस चुनाव में हार गए। वहीं समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (Samajwadi Party and Bahujan Samaj Party) ने चुनाव परिणामों के आने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनावों में मिली हार के बाद कहा कि हमारी सीटों को ढाई गुना और वोट प्रतिशत को डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए यूपी के लोगों को दिल से धन्यवाद है। हमने दिखाया है कि बीजेपी की सीटें कम की जा सकती हैं। बीजेपी की यह कटौती लगातार जारी रहेगी। आधे से ज्यादा भ्रम और भ्रम दूर हो गया है। बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा। जनहित के संघर्ष की जीत होगी।
वहीं दूसरी तरफ बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनाव परिणामों को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा की उम्मीद के विपरीत आए नतीजों से पार्टी के लोगों को निराश और हताश नहीं होना चाहिए। सही कारणों को समझकर और सबक सीखकर हमें अपनी पार्टी को आगे ले जाना होगा। हमें इस पार्टी को आगे बढ़ाना होगा।
#WATCH | "Negative campaigns succeeded in misleading... that BSP is BJP's B-team... while the truth is opposite, BJP vs BSP war was not only political but principled & electoral as well," says BSP chief Mayawati pic.twitter.com/SE9Jc6e0UU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 11, 2022
जानकारी के लिए बता दें कि यूपी में इस बार बीजेपी पार्टी ने 403 सीटों वाली उत्तर प्रदेश विधानसभा में 255 सीटें जीती हैं। जो 202 के आधे से 53 अधिक है। वहीं पार्टी के अन्य सहयोगी दलों अपना दल (एस) 12 और निषाद पार्टी 6 सीटें जीती हैं। जबकि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी ने 111 सीटों पर जीत हासिल की और उसके सहयोगी जयंत चौधरी के राष्ट्रीय लोक दल ने 8 और ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने 6 पर कब्जा किया। जबकि बीएसपी ने एक सीट जीती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS