UP Encounter: जालौन में सिपाही हत्याकांड के दो आरोपी मुठभेड़ में ढेर

UP Encounter: जालौन में सिपाही हत्याकांड के दो आरोपी मुठभेड़ में ढेर
X
UP Encounter: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जालौन (Jalaun) में बीते मंगलवार यानी 9 मई की रात को नेशनल हाईवे (National Highway) के पास में पिकेट ड्यूटी पर तैनात सिपाही की गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने आज रविवार को मुठभेड़ में मार गिराया है।

UP Encounter: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जालौन (Jalaun) में बीते मंगलवार यानी 9 मई की रात को नेशनल हाईवे (National Highway) के पास में पिकेट ड्यूटी पर तैनात सिपाही की गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने आज रविवार को मुठभेड़ में मार गिराया है। आरोपियों और पुलिस के बीच ये मुठभेड़ (Encounter) उरई के फैक्ट्री एरिया के जंगल में हुई है। एसओजी और पुलिस की चार टीमों ने आरोपियों को घेर कर मुठभेड़ में ढेर किया है।

बता दें कि पुलिस इन आरोपियों की लगातार तलाश कर रही थी। इसी बीच रविवार को पुलिस को जालौन में ही फैक्ट्री एरिया में आरोपियों का सुराग लगा। इसके बाद दोनों की घेराबंदी की गई। इस दौरान पुलिस ने पहले दोनों को पकड़ने की कोशिश की तो इन्होंने फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुई फायरिंग की और दोनों आरोपियों को गोली लगी। इसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। जहां दोनों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:- Jammu-Kashmir के अनंतनाग में मुठभेड़, 2 से 3 आतंकियों की तलाश जारी

इस संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जालौन में चार दिन पहले सिपाही भेदजीत की गश्त के दौरान हत्या कर फरार हुए बदमाशों को रविवार को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में उरई के एसएचओ के हाथ और दो सिपाहियों के बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली लगी है।

उन्होंने बताया कि दोनों एक और वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। दोनों की पहचान रमेश निवासी सरसोखी और कल्लू निवासी रहिया के रूप में हुई है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस मामले में पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Tags

Next Story