UP News: जोशीमठ जैसे अलीगढ़ में दो दर्जन इमारतों में पड़ी दरारें, निकल रहा पानी

UP News: जोशीमठ जैसे अलीगढ़ में दो दर्जन इमारतों में पड़ी दरारें, निकल रहा पानी
X
उत्तराखंड के जोशीमठ जैसे उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में के कंवारी गंज में लगभग दो दर्जन इमारतों में दरारें आ गई हैं।

UP News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के जोशीमठ (Joshimath) जैसी एक घटना उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ जिले से सामने आ रही है। हालांकि उत्तराखंड के जोशीमठ में दीवारों और जमीन में दरार प्रकृति के चलते आ रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के कंवारी गंज में पिछले पांच दिनों के दौरान स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पाइप लाइन बिछाए जाने के कारण लगभग दो दर्जन इमारतों में दरारें आ गई हैं। जानकारी के अनुसार जिले यह इलाका ढलान पर पड़ता है, यहां शहर का सबसे पुराना आवासीय क्षेत्र माना जाने वाला अपर कोट स्थित है।

इस मामले अधिक जानकारी देते हुए अलीगढ़ नगर निगम के अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने बुधवार को बताया कि कुछ स्थानीय निवासियों की शिकायत पर इलाके का दौरा किया है। उन्होंने बताया कि हमारी टीम ने क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित इमारतों की तस्वीरें भी ली हैं। इस मामले की जांच की जा रही है।

वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ दिन पहले रात में कुछ अजीब सी आवाजें सुनाई दी। बाद में यह पता चला कि अनेक दीवारों पर दरारें पड़ रही हैं और उनमें से पानी निकल रहा है। बाद में स्पष्ट हुआ कि यह पानी ढलान के ऊपर बसी आबादी के लिए बनाई गई नाली से आ रहा है।

यहां स्मार्ट सिटी योजना के तहत पिछले साल पेयजल की कुछ पाइप लाइन और कुछ महीने पहले नई सीवर लाइन बिछाई गई थी। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि अनेक इलाकों में खुदाई की गई थी, जिन्हें ठीक से भरा नहीं गया जिसके चलते पानी का भारी रिसाव हो रहा है।

उन्होंने कहा कि रविवार को मकान में दरारें पड़ने की शिकायत नगर निगम के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस से की गई थी और मौके पर अधिकारियों की एक टीम ने पहुंचकर हालात का जायजा भी लिया था। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि अलीगढ़ में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत अनेक विकास कार्य किए जा रहे हैं लेकिन इस योजना के तहत जल निकासी और पेयजल को समुचित प्राथमिकता नहीं दी जा रही है।

Tags

Next Story