UP News: बाल-बाल बचे अखिलेश यादव, हरदोई जाते समय काफिले की 4 से अधिक गाड़ियां आपस में टक्कराई, कई घायल

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के काफिले की चार से अधिक गाड़ियां आपस में टक्कराई। हरदोई (Hardoi) जाते समय ये घटना हुई है। इस घटना में कई लोगों को मामूली सी चोटें आई हैं। वहीं, अखिलेश यादव पूरी तरह सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार, हरदोई में फरहत नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का काफिला दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में वह बाल-बाल बच गए। वहीं, घटना में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए।
बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव हरदोई के बैठापुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में जैसे ही उनका काफिला हरदोई के फरहत नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा ही था कि काफिला में कई गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई।
इस घटना में लगभग आधा दर्जन के करीब गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसके साथ ही कुछ लोगों को हल्की फुल्की सी चोटें भी आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे की सूचना मिलते ही पर मौके पर एंबुलेंस की सहित पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए। हालांकि, घटना के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव फिर से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS