यूपी के इस जिले में बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल को ही बना दिया ट्रेन, खुशी से क्लास रूम में बैठ रहे छात्र

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे कार्य कर रही है जिससे बच्चों की रूचि शिक्षा के प्रति बढ़े। अभी ताजा मामला यूपी के मेरठ से सामने आया है। यहां सीडीओ ने हर ब्लॉक में रेल (Train) की शक्ल वाले स्कूल तैयार करवाए हैं। स्कूल खोलने के आदेश होते ही यहां बच्चे ककहरा सीखेंगे। उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में मेरठ के प्राथमिक विद्यालय को ट्रेन की शक्ल में पेंट कराया गया है। स्कूल के कार्यालय को ट्रेन के इंजन तरह पेंट किया गया है। वहीं, बच्चों की कक्षाओं को एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी जैसा लुक दिया गया है। इससे बच्चे पढ़ाई के लिए प्रभावित होते नजर आ रहे हैं।
क्या कहना है शिक्षकों का
ट्रेन वाले प्राथमिक विद्यालय को देखकर बच्चों के साथ अभिभावक भी हैरान इस कारनामे का देखकर हैरान हैं। आपको बता दें कि मेरठ के सीडीओ ने हर ब्लॉक में इस तरह ट्रेन की शक्ल वाले स्कूल तैयार करवाए हैं। इतना ही इन्हें स्कूल की तरफ से प्रेरणा एक्सप्रेस शैक्षिक ट्रेन, शहीद-ए-आजम भगत सिंह एक्सप्रेस जैसे नाम भी दिए हैं। यहां के शिक्षकों का कहना है कि स्कूल का माहौल अच्छा होगा तो बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी। उल्लेखनीय है कि कोराना महामारी के चलते अभी उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद रखा गया है। फिर भी स्कूल आने वाले अभिभावक स्कूल का नजारा देखकर बेहद खुशी जताते हैं। बच्चों के लिए यह स्कूल नए साल के किसी उपहार से कम नहीं हैं। ट्रेन वाले स्कूल की लाइब्रेरी को भी खास लुक दिया गया।
क्या कहते हैं अभिभावक
स्कूल पहुंचे एक अभिभावक ने बताया कि जब वह यहां पहुंचे तो हैरान रह गए। उन्हें लगा कि शायद वह किसी गलत जगह पहुंच गए हैं। जब उन्होंने नजदीक से देखा तो बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि अगर शिक्षक भी प्राथमिक स्कूलों में रचनात्मकता के साथ पढ़ाएंगे तो हमारी आने वाली पीढ़ी का भविष्य अच्छा होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS