ISIS के संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी के बाद यूपी अलर्ट, ATS की टीम बलरामपुर में कर सकती है छापेमारी

आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश को हाई अलर्ट मोड पर कर दिया है। वहीं, आतंकी साजिश को देखते हुए ATS की टीम बलरामपुर के लिए रवाना हो गई। जहां ATS की टीम बलरामपुर के कई जगहों पर छापेमारी कर सकती है।
बता दें कि आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि आतंकी अबू युसूफ की गिरफ्तारी के बाद पूरे प्रदेश में अतिरिक्त सुरक्षा बरतने का निर्देश दिया है।
उधऱ, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि दिल्ली में आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी हुई है। इसके साथ ही एक आईईडी भी बरामद किया गया है। इसके बाद से डीजीपी के आदेश के बाद यूपी के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है।
संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ से हो रही पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक, यूपी एटीएस की टीम लगातार दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के संपर्क में है। वहीं, इंटीलिजेंस ब्यूरो, मिल्ट्री इंटेलिजेंस के अधिकारी लोधी कॉलोनी स्पेशल सेल के ऑफिस में गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ की जा रही है।
अधिकारी आतंकी से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने अब तक कब और कहाँ एंट्री की? आईईडी कहां से आया? दिल्ली में किसके संपर्क में थे और कितने साथी हैं? प्रशिक्षण कब और कहाँ हुआ? इसके साथ ही उनसे पूछा जा रहा है कि वह कितनी बार दिल्ली आए हैं?
दिल्ली में किस लक्ष्य से आए थे? आपको पैसा कहां से मिला? आपने एक दूसरे के साथ संवाद कैसे किया? ठिकानों के बारे में पूछताछ की जा रही है। मोबाइल फोन की जांच की जा रही है। इन सभी पूछताछ के बाद अभी तक आतंकी जांच एंजेसियों को चकमा देने की कोशिश कर रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS