Atique Ahmed: अतीक को लेकर राजस्थान पहुंची यूपी पुलिस, अशरफ को सता रहा एनकाउंटर का डर

Atique Ahmed: अतीक को लेकर राजस्थान पहुंची यूपी पुलिस, अशरफ को सता रहा एनकाउंटर का डर
X
उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद को कोर्ट ने 17 साल पुराने मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई है। इसके बाद पुलिस अतीक अहमद को लेकर वापस साबरमती जेल जा रही है। वहीं अतीक के भाई अशरफ को एनकाउंटर का डर सता रहा है।

उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी आतीक अहमद को उम्र कैद की सजा मिली है। अतीक को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज सुनवाई के लिए लाया गया था। कल यानी 28 मार्च को अतीक को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे उम्र कैद की सजा सुना दी। वहीं, उसके भाई को इस मामले में दोषमुक्त करार दे दिया है। अतीक के भाई अशरफ को बरेली जेल वापस भेज दिया गया है। अशरफ को खुद के एनकाउंटर का डर सता रहा है। उसने कहा कि ये लोग मुझे मार देंगे। वहीं, अतीक अहमद को पुलिस वापस साबरमती जेल लेकर जा रही है। नैनी सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक शशिकांत सिंह ने कहा कि कल रात ही अतीक अहमद को लेकर तीन वाहनों का काफिला गुजरात के साबरमती जेल के लिए निकल गई है।

अतीक की राजस्थान में एंट्री

प्रयागराज में सजा मिलने के बाद अतीक अहमद को कल शाम ही प्रयागराज से साबरती सेंट्रल जेल के लिए रवाना कर दिया गया है। अतीक को लेकर पुलिस का काफिला राजस्थान में एंट्री कर चुका है। बता दें कि अतीक अहमद को कोर्ट में सुनवाई के लिए साबरमती जेल से सड़क मार्ग से लाया गया था। सुनवाई से पहले अतीक को प्रयागराज के नैनी जेल में रखा गया था।

कोर्ट के फैसले को ऊपरी अदालत में दी जाएगी चुनौती

प्रयागराज की एक विशेष कोर्ट ने करीब 17 साल पुराने मामले में अतीक को उम्र कैद की सजा सुनाई है। अतीक ने पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले के मुख्य गवाह उमेश पाल का अपहरण किया था। इसी मामले में कोर्ट ने अतीक अहमद समेत तीन आरोपियों को दोषी करार देते हुए सश्रम आजीवन कारावास के साथ एक-एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। वहीं, कोर्ट ने अतीक के भाई अशरफ समेत सात आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दी है। अतीक के वकील ने कहा कि वे इस फैसले से खुश नहीं है। हम इस फैसले को हाई कोर्ट में चैलेंज करेंगे।

Tags

Next Story