स्वामी प्रसाद मौर्य का BJP पर बड़ा आरोप, बोले- मेरी हत्या कराना चाहती है सरकार, महंत राजू दास ने किया पलटवार

रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान के बाद देशभर में आक्रोश गहराता जा रहा है। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को जान का खतरा लग रहा है। सपा नेता ने बीजेपी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे जान से मारने की धमकी दी गई है। मेरा गला काटने वालों को इनाम देने की बात भी कही गई है, लेकिन सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। सरकार धमकी देने वालों के खिलाफ एक्शन लेने से कतरा रही है। इससे ऐसा लग रहा है कि मेरे खिलाफ इस साजिश में बीजेपी सरकार भी शामिल है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है। मेरे नाम की सुपारी दी जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सरकार एक्शन नहीं ले रही है, इससे यह साबित होता है कि बीजेपी की सरकार भी मेरी हत्या की साजिश में शामिल है। मौर्य ने कहा कि मुझे जान से मारने की धमकी मिलने के बाद मैंने एक पत्र प्रधानमंत्री और एक पत्र राष्ट्रपति को भेजा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले मैं यूपी के सीएम और प्रमुख गृह सचिव को भी पत्र भेज चुका हूं, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
महंत राजू दास का पलटवार
कल बुधवार को लखनऊ के गोमती नगर के एक होटल में स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के साथ हाथापाई की भी खबर सामने आई थी। महंत राजू दास एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में गए हुए थे, जहां मौर्य के समर्थक भी मौजूद थे। इस दौरान दोनों के बीच पहले तो कहासुनी हुई फिर हाथापाई भी होने लगी। अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार किया था। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य समाज को बांटने की साजिश कर रहे हैं। वे समाज में द्वेष फैलाने का काम कर रहे हैं। वे खुलेआम सनातनियों को गाली देते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मौर्य से मेरी कोई पर्सनल लड़ाई नहीं है। उनके द्वारा रामचरितमानस को लेकर अभद्र टिप्पणी असहनीय है। इसके साथ ही महंत राजू दास ने कहा कि जिस प्रकार से मौर्य सनातन धर्म को गाली देते हैं, रामचरितमानस का अपमान करते हैं, भगवान राम और भगवान कृष्ण को भी गाली देते हैं, साधु-संतों को आतंकवादी कहते हैं ये बेहद ही दुखद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS