यूपी में सफाई कर्मचारी गणेश चंद्र चौहान ने 10 हजार से अधिक वोटों से जीता चुनाव, पीएम की तारीफ में कही दिल को छू लेने वाली बात

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है। भाजपा ने संत कबीर नगर की धनघाटा (Dhanghata) सीट से सफाई कर्मचारी गणेश चंद्र चौहान (Ganesh Chandra Chauhan) को चुनावी मैदान में उतारा। गणेश ने 10 हजार 533 वोट से जीत हासिल की और विधायक बन गए।
अपनी जीत को लेकर गणेश ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, भाजपा और लोगों ने संदेश दिया कि एक सामान्य कार्यकर्ता भी अधिक ऊंचाई तक पहुंच सकता है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गणेश ने कहा कि पीएम ने इलाहाबाद (प्रयागराज) में सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। पीएम मोदी ने उनके पैर धोए और संदेश दिया कि सफाई कर्मचारी नीच नहीं हो सकते। अगर वे समाज की गंदगी साफ कर रहे हैं, तो यह दर्शाता है कि वे निश्चित रूप से महान हैं।
इसके अलावा गणेश चंद्र चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान मैं रिक्शा चालकों के लिए एक वाहन में 'पूरी-सब्जी' ले जाता था। संत कबीर नगर में बिहार के कई लोग रहते हैं। जब मुझे भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया, तो लोग मुझसे मिलने आए और वे भावुक हो गए थे। जिस दिन मैं जीता, रिक्शा वाले आए और मुझे गले से लगा लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS