यूपी एसटीएफ ने PFI के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार, सीरियल ब्लास्ट की साजिश नाकाम

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने द पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई- PFI) के मंसूबों को नाकाम कर दिया है। बसंत पंचमी के मौके पर देश के विभिन्न हिस्सों में सीरियल ब्लास्ट की साजिश रचने वाले पीएफआई के दो सदस्यों को एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ के द्वारा गिरफ्तार किये गए युवकों में एक का नाम अंसद बदरुद्दीन और दूसरे का फिरोज खान है। यह दोनों केरल के रहने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि बसंत पंचमी के मौके पर यह दोनों देशभर में कई प्रमुख स्थानों पर एक साथ धमाके करने वाले थे। इनके निशाने पर प्रमुख हिंदू संगठनों के बड़े पदाधिकारियों थे। इन दोनों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। प्रशांत कुमार ने बताया कि विस्फोटक को कई अन्य लोगों में बांटकर और घटनाओं को अंजाम दिया जाना था।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि बदरुद्दीन पीएफआई का कमांडर है और फिरोज असलहों का ट्रेनर है। 11 फरवरी को इनके ट्रेन के माध्यम से आने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद ट्रेन को सर्च कराया गया पर इनकी लोकेशन ट्रेस नहीं की जा सकी थी। इन दोनों ने कुकरैल के पिकनिक स्पॉट मिलने का प्लान किया था। लेकिन इन दोनों के मिलने की जानकारी एसटीएफ को मिल गई। एसटीएफ की टीम ने मंगलवार की शाम कोई 6:30 बजे गुडंबा क्षेत्र के कुकरैल तिराहा के पास से इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ ने ये सामान किया बरामद
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने इनके पास से 16 उच्च विस्फोटक, एक्सप्लोसिव डिवाइस, बैट्री डेटोनेटर और लाल रंग का 1 बंडल तार, 1 पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस, 4 हजार 800 रुपये, 1 पैन कार्ड, 4 एटीएम कार्ड, 2 डीएल, 1 आधार कार्ड, 2 पेन ड्राइव, 1 मेट्रो कार्ड और 12 रेलवे टिकट बरामद किये हैं।
उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने यह भी बताया है कि 17 फरवरी को पीएफआई का स्थापना दिवस है, इसलिए पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। इन दोनों के पास से ट्रेन के 12 टिकट बरामद हुए हैं। यानी यूपी के अलग अलग जगहों पर यह लोग जा चुके हैं। इन्होंने विस्फोटक कुछ लोगों का दिया है या नहीं इसकी जानकारी की जा रही है। एसटीएफ की टीम इन दोनों युवकों के संपर्क में आए लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS