Vrindavan के बांके बिहारी मंदिर के पास बड़ा हादसा, एक मकान का छज्जा गिरा, हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत

Vrindavan Incident: उत्तर प्रदेश के मथुरा में आज यानी मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया है। मथुरा के बांके बिहारी मंदिर के पास एक मकान का बड़ा हिस्सा गिर गया है। इस मलबे में 8 से 10 श्रद्धालु दब गए हैं, जिनमें से 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। अन्य घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बांके बिहारी मंदिर के पास स्थित इस मकान का छज्जा पहले से ही काफी जर्जर था। इसके ऊपर कुछ बंदर खेल रहे थे, तभी मकान का एक हिस्सा गिर गया। इस दौरान नीचे से श्रद्धालु गुजर रहे थे। मकान का हिस्सा श्रद्धालुओं पर ही जा गिरा और इतना बड़ा हादसा हो गया।
हादसे पर CM योगी ने जताया दुख
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा वृंदावन स्थित राधा स्नेही मंदिर के समीप हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां एक पुरानी इमारत का छज्जा अचानक गिर गया, जिसके नीचे कुछ कृष्ण भक्त दब गए। फिलहाल घटना के कारणों की जांच में जिला प्रशासन की टीम जुट गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर जताया है और उन्होंने मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और हादसे में घायल लोगों के स्वस्थ होने की कामना की है।
6 की हालत अभी भी गंभीर
बता दें कि यह हादसा मंगलवार शाम करीब साढ़े 5 बजे हुआ है। लोगों ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय गली में लगभग 60 श्रद्धालु मंदिर की ओर जा रहे थे। तभी उधर से एक कार गली में आ गई, जिससे भीड़ रुक गई, इसी दौरान यह हादसा हो गया। सभी को इलाज के लिए फौरन अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कानपुर के अरविंद यादव, गीता कश्यप, रश्मि गुप्ता, देवरिया के चंदन राय के अलावा पंजाब की अंजू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, 6 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें...Valentine Day 2023: ताज महल ही नहीं मथुरा का ये मंदिर भी है प्रेम का प्रतीक, जहां कपल के दर्शन करने से बढ़ता है प्यार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS