तीन दिवसीय दौरे पर आज भारत पहुंचेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो मंगलवार की रात तीन दिवसीय दौरे पर आज दिल्ली पहुंचेंगे। बुधवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बैठक करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि पोम्पियो इस दौरे के दौरान भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने की कोशिश करेंगे।
वहीं दूसरी ओर 28-29 जून को पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन में मुलाकात होनी है। बुधवार को होने वाली बैठक में पोम्पियो व्यापार, आतंकवाद और पाकिस्तान में मौजूद दाऊद इब्राहिम को लेकर चर्चा कर सकते हैं।
इसके अलावा दोनों देशों के बीच चल रहे ट्रेड वॉर को रोकने पर भी बात हो सकती है। बता दें कि पिछले दिनों ट्रम्प ने भारत को व्यापार में मिले विशेष दर्जा खत्म कर दिया था। इसके बाद भारत ने भी 28 अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ बढ़ा दिया था।
राजनयिक सूत्रों ने बताया कि एस-400 एक मुद्दा है, अमेरिका के लिए चिंता का विषय है। भारत के रूस के साथ लंबे समय से संबंध रहे हैं जिसे दूर नहीं किया जा सकता है। एस- 400 लगभग एक दशक से चर्चा में है। अमेरिका अच्छी तरह से जानता है कि भारत इसे क्यों खरीद रहा है। भारत ने इसके औचित्य के बारे में समझाया है।
Diplomatic Sources: S-400 is an issue, a matter of concern for US, they articulated. India has a long-standing relation with Russia that can't be wished away. S-400 has been in discussion for almost a decade,US is well aware why India is buying, India has explained the rationale.
— ANI (@ANI) June 25, 2019
राजनयिक सूत्रों ने बताया कि अमेरिका के विदेश सचिव भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बातचीत करेंगे। दोनों एक दूसरे के और करीब होंगे। नई सरकार बनने के बाद यह पहली इंगेजमेंट होगी। कोई ठोस संवाद नहीं होगा, कई मुद्दे सामने आ सकते हैं। किसी भी समझौते पर हस्ताक्षर की उम्मीद नहीं है।
Diplomatic Sources: US Secretary of State Mike Pompeo's talks with EAM, S Jaishankar will be more about getting to know each other. It's the first engagement with the new government, there is no structured dialogue, many issues can come up. No MoUs expected to be signed. https://t.co/3AIlykeN0d
— ANI (@ANI) June 25, 2019
राजनयिक सूत्रों ने बताया कि ईरान की स्थिति को लेकर भारत चिंतित है क्योंकि बड़ी संख्या प्रवासी भारतीय वहां रहते हैं। भारत तनाव कम करने की स्थिति चाहता है औऱ अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम करने का अनुरोध करेगा।
Diplomatic sources on Iran: India is concerned about situation because of huge diaspora. India wants situation to de-escalate and will urge Iran and US to de-escalate.
— ANI (@ANI) June 25, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS