अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन आज तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचेंगे, इन मुद्दों के साथ चीन पर लगाम लगाने पर भी होगी चर्चा

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन आज तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचेंगे, इन मुद्दों के साथ चीन पर लगाम लगाने पर भी होगी चर्चा
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन आज शाम को देश की राजधनी दिल्ली पहुंच जाएंगे। 20 मार्च यानी शनिवार की सुबह में लॉयड ऑस्टिन सबसे पहले नेशनल वॉर मेमोरियल पर वीर सैनिकों को श्रृद्धांजलि देंगे।

अमेरिका (America) के रक्षा सचिव (मंत्री) लॉयड ऑस्टिन (Lloyd J Austin) आज से तीन दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। समचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (एनएसए) से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने पर विचार करेंगे। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के सत्‍ता में आने के बाद पहली बार कोई अमेरिकी मंत्री भारत दौरे पर आ रहा है।



लॉयड ऑस्टिन आज शाम को दिल्‍ली पहुंचेंगे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन आज शाम को देश की राजधनी दिल्ली पहुंच जाएंगे। 20 मार्च यानी शनिवार की सुबह में लॉयड ऑस्टिन सबसे पहले नेशनल वॉर मेमोरियल पर वीर सैनिकों को श्रृद्धांजलि देंगे। इसके बाद रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन साऊथ ब्लॉक पहुंचेंगे।

रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन को ऑस्टिन साऊथ ब्लॉक में ट्राई-सर्विस साझा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद लॉयड ऑस्टिन और राजनाथ सिंह के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू होगी। इस दौरान दोनों देशों के सैन्य और रक्षा प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि मीटिंग के समाप्त होने के बाद दोनों देश साझा-बयान भी जारी करेंगे।

इसके अलावा लॉयड ऑस्टिन राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। भारत और अमेरिका इस खास मौके पर डिफेंस-पार्टनरशिप को मजबूत करने पर जोर देंगे। साथ ही बताया जा रहा है कि इंडो-पैसेफिक क्षेत्र और पश्चिमी हिंद महासागर पर चीन पर लगाम कसने पर भी चर्चा की जाएगी।

Tags

Next Story