भारत-US के रक्षा मंत्री के बीच द्विपक्षीय वार्ता, कई अहम मुद्दों पर बनी सहमति

भारत-US के रक्षा मंत्री के बीच द्विपक्षीय वार्ता, कई अहम मुद्दों पर बनी सहमति
X
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (Lloyd James Austin ) ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से मुलाकात की। साथ ही, कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (Lloyd James Austin ) ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से मुलाकात की और दोनों देशों के नेताओं ने रक्षा साझेदारी को मजबूत करने सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की वाशिंगटन यात्रा से पहले द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए लॉयड ऑस्टिन दो दिन की यात्रा के लिए रविवार को भारत में आए हैं।

बैठक के बाद ऑस्टिन ने क्या बताया

भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास के महत्व पर बैठक के बाद बयान देते हुए कहा कि हम चीन (China) की जबरदस्ती और रूस (Russia) की यूक्रेन के खिलाफ आक्रामकता और आतंकवाद व जलवायु परिवर्तन (Climate Change) जैसी इंटरनेशनल चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। भारत-अमेरिका (India-US) वैश्विक रणनीतिक साझेदार के तौर पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। दोनों देशों की साझेदारी एक मुक्त और खुले भारत-प्रशांत क्षेत्र की आधारशिला है। हमने अमेरिका-भारत रक्षा उद्योग के सहयोग के लिए एक अलग रोडमैप बनाने का फैसला किया है। साथ ही, उन्होंने कहा कि हम भारत-प्रशांत क्षेत्र में नाटो की स्थापना की भी कोशिश नहीं कर रहे हैं। लॉयड ऑस्टिन ने कहा अपने मित्र राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से मिलकर अच्छा लगा।

Also Read: रक्षा मंत्रालय बड़ा कदम, 928 डिफेंस आइटम्स के आयात पर लगेगा प्रतिबंध

रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी किया

अमेरिकी के रक्षा मंत्री से द्विपक्षीय वार्ता के बाद रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने बताया कि आज दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग के मुद्दे और औद्योगिक सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा की गई है। साथ ही, इंडो-पैसेफिक क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए भी बात हुई है।

इतना ही नहीं दोनों ही देश नई तकनीकों के विकास के प्रति भी प्रतिबद्ध हैं और दोनों देशों के रक्षा स्टार्ट अप के बीच सहयोग को बढ़ावा देने की भी बात कही गई है। लॉयड ऑस्टिन (Lloyd James Austin ) ने एनएसए अजीत डोभाल से भी मुलाकात की है। इन दोनो ने समुद्री क्षेत्र में तकनीक को बढ़ावा देने पर बात की है।

Tags

Next Story