28 साल बाद अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, जानें भारत पर क्या होगा असर?

अमेरिका (America) में महंगाई पर काबू पाने के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व (America Federal Reserve) ने बड़ा फैसला लिया है। फेडरल रिजर्व ने बुधवार को लगभग 28 वर्षों में सबसे आक्रामक तरीके से ब्याज दर (Interest Rates) में वृद्धि का ऐलान किया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 75 आधार अंक या 0.75 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है।
जिसके बाद अब ब्याज दरें बढ़कर 1.75 प्रतिशत हो गई है। इसे बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के कदम के तौर पर देखा जा रहा है। फेड की नीति बनाने वाली फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (Federal Open Market Committee) ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह फैसला महंगाई को फिर से 2 फीसदी के लक्ष्य पर लाने के लिए किया गया है।
फेडरल इस लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध है और उम्मीद करता है कि प्रमुख दर जारी रहेगी। बता दें कुछ समय पहले, केंद्रीय बैंक 0.5 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी देने के लिए तैयार था, लेकिन अर्थशास्त्रियों (Economists) ने कहा कि मुद्रास्फीति में तेजी से वृद्धि ने फेडरल को कर्व के पीछे डाल दिया है, जिसका अर्थ है कि उसने मुद्रास्फीति से निपटने की अपनी क्षमता खो दी है। उसे अपने संकल्प को साबित करने के लिए दृढ़ता से काम करने की आवश्यकता है। यह बढ़ोतरी नवंबर 1994 के बाद की गई है।
भारतीय मुद्रा पर पड़ेगा असर
यूएस फेड की ब्याज दरों में बढ़ोतरी के कारण भारतीय मुद्रा रुपया ( Indian Currency Rupee) को संकट का सामना करना पड़ेगा है। फेड के इस फैसले से डॉलर को मजबूती तो मिलेगी, लेकिन रुपये में और गिरावट आ सकती है। रुपया पहले ही 78 को पार कर चुका है। ऐसे में रुपये में और गिरावट देखने को मिल सकती है। बुधवार को रुपया लगातार चौथे कारोबारी सत्र में रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की गिरावट के साथ 78.22 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ।
आएगी सोने की कीमतों में गिरावट
फेड के फैसले से डॉलर में मजबूती आएगी तो सोना कमजोर होगा। इसका असर भारतीय बाजारों (Indian Markets) पर भी देखने को मिलेगा। सोने की कीमतों में गिरावट आएगी। बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में सोने का भाव 3 रुपये की तेजी के साथ 50,304 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS