G-20 Summit: PM मोदी और जो बाइडेन के बीच कई मुद्दों पर बनी सहमति, भारत में 400 मिलियन डॉलर निवेश करेगा अमेरिका

G-20 Summit: PM मोदी और जो बाइडेन के बीच कई मुद्दों पर बनी सहमति, भारत में 400 मिलियन डॉलर निवेश करेगा अमेरिका
X
G-20 Summit: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत पहुंच चुके हैं। अभी बाइडेन और पीएम मोदी द्विपक्षीय बैठक करने वाले हैं। एयरपोर्ट पर उतरते हुए गाजे-बाजे के साथ केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने उनका स्वागत किया है। यहां जानें जो बाइडेन का पूरा शेड्यूल...

G-20 Summit: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत पहुंच चुके हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही गाजे-बाजे के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया है। केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने उनका स्वागत किया है। जो बाइडेन और जी-20 में शामिल होने वाले सभी विदेशी मेहमानों को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जो बाइडेन दिल्ली एयरपोर्ट से पीएम आवास पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बैठक होने वाली है। इस बैठक का पूरा देश को इंतजार है, क्योंकि इसमें अर्थव्यवस्था से लेकर सभी प्रकार के व्यापार के मद्देनजर भी चर्चा होने वाली है। जी-20 समिट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति का ध्यान विकासशील देशों के लिए आर्थिक अवसर प्रदान करने पर भी होगा।

जानें भारत और अमेरिका के बीच किन बातों पर बनी सहमति

पीएम मोदी और जो बाइडेन की मुलाकात के बाद संयुक्त बयान साझा किया गया है। इसमें दोनों के बीच जिन-जिन मुद्दों पर बातचीत हुआ उनका खुलासा किया गया है। बता दें कि जो बाइडेन ने इस मुलाकात में पीएम मोदी को चंद्रयान-3 को लेकर बधाई है। जो बाइडेन ने कहा कि वह 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर भारत में निवेश करेगा। उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में भारत में निवेश करने वाला है। इससे साफ है कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्तों को और मजबूती मिलने वाला है। इसके अलावा बाइडेन ने जी-20 की अध्यक्षता के लिए भारत की तारीफ की है। वही, पीएम मोदी ने जो बाइडेन के क्वाड सम्मेलन 2024 के लिए न्यौता भी दिया है।

इस मुलाकात के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दे दी है। पीएमओ ने ट्वीट करते हुए कहा कि लोक कल्याण मार्ग पर बातचीत कर रहे हैं। हमारी चर्चाओं में कई तरह के मुद्दे शामिल हैं और इससे भारत और अमेरिका के बीच संबंध और गहरे होंगे।

जानें कहां ठहरेंगे जो बाइडेन

बता दें कि अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली पहुंचने के बाद आईटीसी मौर्या शेरेटन होटल में रुकने वाले हैं। इस होटल में बाइडेन के लिए दो बेडरूम का प्रेसिडेंशियल सुइट बुक किया गया है। जिस सुइट में वह रुकेंगे उसका नाम 'चाणक्य' बताया जा रहा है। उनके लिए होटल में स्पेशल लिफ्ट भी लगाई गई है। इससे पहले भी भारत दौरे पर आए डोनाल्ड ट्रंप, बराक ओबामा, जॉर्ज बुश, बिल क्लिंटन और जिमी कार्टर को भी इसी होटल में ठहराया गया था।

आज 3 देशों के साथ पीएम मोदी की बैठक

बता दें कि पीएम मोदी आज 3 देशों के साथ द्विपक्षीय बैठक करने वाले हैं, जिनमें अमेरिका, बांग्लादेश और मॉरीशस शामिल हैं। पीएम ने बांग्लादेश के साथ बैठक कर ली है, अब दो अन्य देशों के साथ पीएम मोदी बैठक करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें...G20 Summit: दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर Rishi Sunak ने कहा 'जय श्रीराम', बोले- मुझे हिन्दू होने पर गर्व है

Tags

Next Story