अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जेम्स ऑस्टिन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, नेशनल वॉर मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित की

अमेरिका (America) के रक्षा सचिव (मंत्री) लॉयड ऑस्टिन (Lloyd J Austin) तीन दिवसीय दौरे पर भारत हैं। लॉयड ऑस्टिन देर शाम देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे। अमेरिकी रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन का आज सुबह विज्ञान भवन में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।
इसके बाद अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड जेम्स ऑस्टिन को विज्ञान भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। फिर उन्होंने नेशनल वॉर मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (एनएसए) से बात कर दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने पर विचार करेंगे। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के सत्ता में आने के बाद पहली बार किसी अमेरिकी मंत्री का यह भारत का पहला दौरा है।
#WATCH Delhi: US Secretary of Defence Lloyd James Austin III being accorded the Guard of Honour at Vigyan Bhawan. pic.twitter.com/zHG9W6LPO3
— ANI (@ANI) March 20, 2021
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने बीती रात एनएसए डोभाल के साथ बातचीत की। रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि कल रात एनएसए डोभाल के साथ शानदार बैठक रही। भारत और अमेरिका के बीच सहयोग हमारी प्रमुख रक्षा साझेदारी के महत्व को दर्शाती है, क्योंकि हम भारत-प्रशांत क्षेत्र के सामने सबसे अधिक दबाव वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए मिलकर काम करते हैं।
लॉयड ऑस्टिन और राजनाथ सिंह के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। इस दौरान दोनों देशों के सैन्य और रक्षा प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। मीटिंग के समाप्त होने के बाद दोनों देश साझा-बयान भी जारी करेंगे। इसके अलावा लॉयड ऑस्टिन राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
भारत और अमेरिका इस खास मौके पर डिफेंस-पार्टनरशिप को मजबूत करने पर जोर देंगे। साथ ही बताया जा रहा है कि इंडो-पैसेफिक क्षेत्र और पश्चिमी हिंद महासागर पर चीन पर लगाम कसने पर भी चर्चा की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS