अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने एस जयशंकर से की बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच फोन पर बातचीत हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बात हुई है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों देशों के नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों और बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई है। दोनों नेताओं ने इस वर्ष के अंत तक मंत्री स्तर की बातचीत के लिए सहमति व्यक्त की है। मिली जानकारी के अनुसार, मंत्री स्तर की इस बातचीत में अमेरिका और भारी के दो-दो मंत्री शामिल होंगे।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के तरफ से जानकारी की गई है कि माइक पोम्पियो और एस जयशंकर के बीच अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया का समर्थन करने और अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ ही कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने, हाल ही में क्षेत्र को अस्थिर करने वाले मुद्दों पर भी विस्तार से बात हुई है।
दोनों देशों के नेताओं ने इंडो पैसिफिक रीजन के साथ ही विश्व में शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए भार-अमेरिका के संबंधों की मजबूती पर जोर दिया है। इसी के साथ ही दोनों देशों के नेताओं ने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को लेकर आपसी सहयोग जारी रखने पर भी सहमति जताई है।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एचआर मैकमास्टर ने अफगानिस्तान के कार्यकारी विदेश मंत्री हनीफ अतमर से बातचीत की है। दोनों नेताओं में बीच पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, आईएस और क्षेत्र के अन्य आतंकी ग्रुप से संबंधों को लेकर बातचीत चर्चा हुई है। अफगानिस्तान के कार्यकारी विदेश मंत्री ने मैकमास्टर से कहा कि मानवाधिकारों के बगैर शांति फेल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS