यूपी के 20 पुलिसकर्मी ट्रेन में बिना टिकट पकड़े गए, टीटीई से बोले- जुर्माना लेकर रेलमंत्री बन जाएगा? फिर रेलवे ने ऐसे सिखाया सबक

यूपी के 20 पुलिसकर्मी ट्रेन में बिना टिकट पकड़े गए, टीटीई से बोले- जुर्माना लेकर रेलमंत्री बन जाएगा? फिर रेलवे ने ऐसे सिखाया सबक
X
दिल्ली से राजगीर जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस में बरेली से लखनऊ के बीच टिकट की चेकिंग हुई। इस दौरान कुल 45 यात्री बिना टिकट के पकड़े गए। इनमें 20 ऐसे थे, जिन्होंने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। वायरल वीडियो में देखिये किस तरह ये चेकिंग स्टाफ को डराने की कोशिश कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में हर दो से तीन दिन के अंतराल पर ऐसी घटना सामने आ जाती है, जब वर्दी पहनने वालों की वजह से ही खादी शर्मसार हो जाती है। अभी कुछ दिन पहले जहां यूपी पुलिस का एक सिपाही लखनऊ के वीमार्ट से तीन शर्ट चुराते पकड़ा गया था, वहीं अब 1-2 नहीं बल्कि पूरे 20 पुलिसकर्मी बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए।

यही नहीं, जब टीटीई ने इन्हें पकड़ा तो जुर्माना भरने से बचने के लिए इन्होंने वर्दी का रौब झाड़ना शुरू कर दिया। एक पुलिसकर्मी ने तो यहां तक कह दिया कि अगर गिरफ्त में आए तो इतने मुकदमे लिखूंगा कि याद करोगे। वहीं दूसरे ने कहा कि अगर वह जुर्माने की पर्ची काट देगा तो रेलमंत्री नहीं बन जाएगा। बहरहाल किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली से राजगीर जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस में बरेली से लखनऊ के बीच टिकट की चेकिंग हुई। इस दौरान कुल 45 यात्री बिना टिकट के पकड़े गए। इनमें 20 ऐसे थे, जिन्होंने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि टीटीई से ये पुलिसकर्मी बहस कर रहे हैं। टीटीई जुर्माना राशि भरने के लिए बोलता है तो पुलिसकर्मी उसे हर तरह की धमकियां देकर डराने की कोशिश करते हैं।

Also Read : यूपी पुलिस के सिपाही को भीड़ ने पीटा, कारण जानकर आप भी हो जाएंगे शर्मिंदा

वीडियो में एक पुलिसकर्मी कहता नजर आ रहा है कि वह दो बार जुर्माना राशि भर चुका है। अगर गिरफ्त में आए तो इतने मुकद्दमे लिखूंगा कि याद करोगे। वहीं एक दूसरे पुलिसकर्मी ने टीटीई से कहा कि जुर्माने की पर्ची काट देगा तो क्या रेलमंत्री बन जाएगा। बहरहाल, मौके पर मौजूद रेलवे स्टाफ पर इन धमकियों का कोई असर नहीं पड़ा। सभी को जुर्माना वसूलने के बाद ही छोड़ा गया। खबरों की मानें तो रेलवे ने इनसे 22350 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की है।

Tags

Next Story