मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की यूपी कांग्रेस में सेंध- टीएमसी में शामिल हुए 2 दिग्गज नेता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की यूपी कांग्रेस में सेंध- टीएमसी में शामिल हुए 2 दिग्गज नेता
X
सिलीगुड़ी में आज यूपी कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद ललितेश पति त्रिपाठी और उनके पिता राजेश पति त्रिपाठी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का दामन थाम लिया है।

देश के उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) राज्य समेत कई राज्यों में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने जा रहे हैं। ऐसे में नेताओं का पार्टी बदलने का क्रम जारी है। टीएमसी (TMC) ने कांग्रेस में सेंध लगाई और 2 दिग्गज नेताओं ने टीएमसी का दामन थाम लिया।

सिलीगुड़ी (Siliguri) में आज यूपी कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद ललितेश पति त्रिपाठी (Lalitesh Pati Tripathi) और उनके पिता राजेश पति त्रिपाठी (Rajesh Pati Tripathi) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC- टीएमसी) का दामन थाम लिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राजेश पति त्रिपाठी और ललितेश पति त्रिपाठी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और पार्टी नेता अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हो गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान ललितेश पति त्रिपाठी ने कहा, हम लोग बीजेपी के खिलाफ लड़ सकते हैं। पश्चिम बंगाल के लोगों ने यह मैसेज भेजने का काम किया है। हम लोगों ने केवल उस मैसेज को स्वीकार किया है।

उसी मैसेज को लेकर हम सीएम ममता के पास आए हैं। जानकारी के मुताबिक, त्रिपाठी परिवार का नेहरू-गांधी परिवार के साथ अच्छा तालमेल रहा था। यह परिवारा नेहरू-गांधी परिवार के सबसे करीबी थे। कमलापति के निधन के बाद परिवार ने गांधी परिवार के साथ रिश्‍ते बनाए रखे थे।

इस अवसर पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम लोग उत्तर प्रदेश का काम करेंगे तो प्रदेश के लोगों से ही कराएंगे। लेकिन हम उनके साथ रहेंगे। सीएम ये यह भी कहा, हम गोवा में काम करेंगे तो गोवा के ही लोगों से कराएंगे। लेकिन हम उनके भी साथ रहेंगे।

Tags

Next Story