उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में ATS की बड़ी कार्रवाई, रोहिंग्या और टेरर फंडिंग केस में गोरखपुर समेत 5 जिलों में छापेमारी

उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में ATS की बड़ी कार्रवाई, रोहिंग्या और टेरर फंडिंग केस में गोरखपुर समेत 5 जिलों में छापेमारी
X
उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में एटीएस की टीम ने टेरर फंडिंग और रोहिंग्या केस की तलाश में छापेमारी की है।

उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में एटीएस की टीम ने टेरर फंडिंग और रोहिंग्या केस की तलाश में छापेमारी की है। रोहिंग्या और टेरर फंडिंग केस में उत्तर प्रदेश एटीएस ने आज गोरखपुर, खलीलाबाद, अलीगढ़ समेत कई जिलों में छापेमारी की है। इसके अलावा यूपी एटीएस की एक टीम महाराष्ट्र में भी छापेमारी कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश एटीएस ने रोहिंग्या और टेरर फंडिंग मामले में गोरखपुर, खलीलाबाद, अलीग जैसे बड़े जिलों में भी छापेमारी की है। वहीं दूसरी तरफ एक टीम महाराष्ट्र भी पहुंची। जहां उसने भी छापेमारी शुरू कर दी है। टीम ने फर्जी पासपोर्ट के साथ दो लोगों को खलीलाबाद से गिरफ्तार किया है। फिलहाल, एटीएस की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

खलीलाबाद के मोदी नगर से दिनेश गुप्ता और अब्दुल मन्नान नाम के दो लोगों को छापेमारी के दौरान पकड़ा गया है। वहीं दूसरी तरफ मोतीनगर और मोहिउद्दीनपुर में भी टीम ने छापेमारी की है। इन दोनों की गिरफ्तारी फर्जी पासपोर्ट के मामले में की गई है। इससे पहले एटीएस की टीम ने साल 2018 में भी छापेमारी की थी। ये छापेमारी नईम एंड संस के यहां हुई थी। नईम एंड संस के दो बेटों को हिरासत में लेने के साथ ही 50 लाख रुपये का कैश भी बरामद किया गया था।

Tags

Next Story