Uttar Pradesh Night Curfew: इन सभी जिलों में आधी रात से नाइट कर्फ्यू, 12वीं तक के सभी स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए नए प्रतिबंधों की घोषणा की है। राज्य के सभी 12वीं क्लास तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। वहीं कई जिलों में सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। अब तक राज्य में संक्रमण से 9,152 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिसमें महामारी के फैलने के बाद से 6,92,015 मामले सामने आए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी सरकार ने रविवार को 30 अप्रैल तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। पहली से 12वीं क्लास और कोचिंग सेंटरों को 30 अप्रैल तक बंद तक दिया है। वहीं उन जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया है। जिसमें एक दिन में 100 या 500 सक्रिय मामले सामने आए हैं। सरकार ने यह भी आदेश दिया कि नए प्रतिबंधों के चलते 100 से अधिक लोगों को खुली जगह पर इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी। वहीं बंद जगह पर 50 लोग ही इकट्ठा हो सकेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 12,787 नए मामले और 48 मौतें दर्ज की गईं। जिसमें कुल अभी तक 6,76,739 मरीज हो चुके हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 9 हजार से ज्यादा हो गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि आवश्यक कर्मचारियों को स्कूल परिसर के अंदर अनुमति दी जाएगी। क्योंकि अभी पूर्व निर्धारित परीक्षाएं भी हैं। साथ ही प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS